November 22, 2024, 7:45 am

सिर का बार-बार चक्कराना हो सकता है बड़ी बीमारी का खतरा, क्या है डॉक्टरों का कहना

Written By: गली न्यूज

Published On: Sunday March 20, 2022

सिर का बार-बार चक्कराना हो सकता है बड़ी बीमारी का खतरा, क्या है डॉक्टरों का कहना
आपने अक्सर किसी-न-किसी से सुना होगा कि कई बार बिस्तर से अचानक खड़े होने पर चक्कर आने जैसा महसूस होता है। ऐसा भी होता है कि जब किसी को चक्कर आने जैसा महसूस होता है तब उनका संतुलन बिगड़ने लगता है। भला, ऐसा क्यों होता है और इसकी वजह है? इस बारे में हीरानंदानी अस्पताल और वाशी-ए फोर्टिस नेटवर्क अस्पताल के वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट डॉ पवन ओझा कहते हैं कि चक्कर आने का मतलब बेहोशी, शरीर का खराब बैलेंस और यहां तक ​​कि मिर्गी भी हो सकता है।
चक्कर आना ‘वर्टिगो’ होने का साइन भी हो सकता है। आखिर वर्टिगो होता क्या है और इसमें क्या परेशानी होती है?
वर्टिगो में लोग सिर घुमने जैसा महसूस करते है। ये फीलिंग कुछ सेकेंड से लेकर कई दिनों तक रह सकती है। डॉक्टर के मुताबिक, वर्टिगो आमतौर पर वेस्टिबुलर सिस्टम की बीमारी के वजह से होता है। कान के अंदर वेस्टिबुलर सिस्टम हमारे शरीर से सिर की पोज़ीशन महसूस करने में मदद करता है। ये शरीर की पोज़ीशन सही रखने के लिए दिमाग के साथ तालमेल बनाता है। वर्टिगो होने की वजह वेस्टिबुलर ऑर्गंस के कुछ हिस्सों में बीमारी होना हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.