September 17, 2024, 12:49 am

Flat Registry News: 12 बिल्डरों की संपत्ति होगी जब्त, ये है वजह…देखें लिस्ट

Written By: गली न्यूज

Published On: Thursday May 23, 2024

Flat Registry News: 12 बिल्डरों की संपत्ति होगी जब्त, ये है वजह…देखें लिस्ट

Flat Registry News: नोएडा प्राधिकरण ने फ्लैट रजिस्ट्री के लिए तय धनराशि न जमा कराने वाले बिल्डरों को लेकर बेहद सख्त रवैया अपनाया है। अब प्राधिकरण ऐसे बिल्डरों की प्रॉपर्टी को जब्त करने को लेकर प्रस्ताव लाने वाला है। जो बिल्डर अमिताभ कांत रिपोर्ट की सिफारिशों को लागू नहीं कर रहे हैं उन पर कार्रवाई के लिए प्रस्ताव तैयार कर जून में प्रस्तावित बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। प्राधिकरण ने ऐसे 27 बिल्डरों का सर्वे किया है जिनकी परियोजना में खाली फ्लैट प्लाट दुकान धरोहर राशि है।

क्या है पूरा मामला

बतादें, बिल्डर बायर्स मुद्दे (Flat Registry News) का स्थाई निदान कराने की दिशा में नोएडा प्राधिकरण ने कदम बढ़ा दिया है। जो बिल्डर अमिताभ कांत रिपोर्ट की सिफारिशों को लागू नहीं कर रहे है। उन पर किस प्रकार से कार्रवाई की जाए। उस दिशा में ग्रुप हाउसिंग विभाग की ओर से काम किया जा रहा है।  बिल्डरों पर कार्रवाई के लिए प्रस्ताव तैयार कर जून में आयोजित होने वाली बोर्ड में रखा जाएगा। इस पर चर्चा के बाद यह तय होगा कि किस प्रकार से बिल्डरों की परियोजनाओं में प्राधिकरण हस्तक्षेप करेगा। इस कार्रवाई से पहले प्राधिकरण ने सिविल विभाग, ग्रुप हाउसिंग, नियोजन विभाग की संयुक्त टीम ने बिल्डर के प्रत्येक प्रोजेक्ट का सर्वे कर प्रापर्टी से संबंधित रिकार्ड तैयार किया है। इसमें 27 ऐसे बिल्डर है जिनकी परियोजना में खाली फ्लैट, प्लाट, दुकान धरोहर राशि का सर्वे किया गया है।

बिल्डरों पर बकाया करीब 1696 करोड़ से अधिक

एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के लिए सर्किल वार सर्वे किया गया है। माह तक यह बिल्डर अमिताभ कांत की सिफारिश के तहत 25 प्रतिशत पैसा जमा नहीं करते तो इनकी संपत्ति को सील किया जाएगा। इसमें 12 बिल्डर ऐसे शामिल है, जिन्होंने अमिताभ कांत की सिफारिश के तहत न तो सहमति दी और न ही किसी बैठक में शामिल हुए। इन पर करीब 1696 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है।

अब तक सिर्फ 1604 फ्लैट खरीदारों की रजिस्ट्री

बताया जा रहा है की 57 में से 22 बिल्डरों ने 25 प्रतिशत धनराशि 173.77 करोड़ रुपये प्राधिकरण में जमा करा दिया है। 20 बिल्डरों से प्राधिकरण को करीब 450 करोड़ रुपये मिलेगा। चार बिल्डरों की ओर से कुल 25 प्रतिशत धनराशि 83.47 करोड़ रुपये में आंशिक धनराशि 53.68 करोड़ जमा कराई है। 18 ऐसे बिल्डर है, जिन्होंने 25 प्रतिशत धनराशि जमा कराने के लिए सहमति दी है। जिन बिल्डरों ने 25 प्रतिशत रकम करा दी है, उससे कुल 1604 रजिस्ट्री होंगी।

12 बिल्डरों को नोटिस जारी

प्राधिकरण ने एक मार्च, 29 अप्रैल और आठ मई को अलग अलग स्थानों पर शिविर लगाकर 530 रजिस्ट्री कराई। 12 बिल्डर जो न तो बैठक में आए और न ही सहमति दी है। उन्हें प्राधिकरण की ओर से नोटिस जारी किया गया है। जवाब भी अब तक बिल्डरों ने नहीं दिया।

यह भी पढ़ें…

Noida Airport News: स्टूडेंट्स का भविष्य होगा उज्जवल, एयरपोर्ट के पास बनेंगे तीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल

इन 12 बिल्डर की प्रॉपर्टी होगी सील
  • टीबी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड इन पर 55.27 करोड़
  • एमपीजी रियेल्टी प्राइवेट लिमिटेड 38.92 करोड़
  • एजीसी रिएल्टी प्राइवेट लिमिटेड 20.80 करोड़
  • सिविटेक डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड 8.77 करोड़
  • मनीषा किबी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड 0.38 करोड़
  • आईवीआर प्राइम 659.92 करोड़
  • एसोटेक लिमिटेड 267.80 करोड़
  • एसोटेक कांट्रैक्टस लिमिटेड 189.88 करोड़
  • आर जी रेजिडेंस प्राइवेट लिमिटेड 170.10 करोड़
  • गार्डेनिया इंडिया प्राइवेट लिमिटेड 111.84 करोड़
  • फ्यूटेक शेल्टर प्राइवेट लिमिटेड 114.71 करोड़
  • एवीपी बिल्डटैक प्राइवेट लिमिटेड 58.38 करोड़

Leave a Reply

Your email address will not be published.