Noida news :- नोएडा में फ्लैट में घुसकर बुजुर्ग महिला के साथ हुई मारपीट, वीडियो वायरल
Noida news :- नोएडा के थाना सेक्टर-113 स्थित गोल्फ सिटी सोसायटी में एक बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि दो महिलाओं ने फ्लैट के अंदर घुसकर बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट की। पीड़िता ने घटना की शिकायत पुलिस से की है। वहीं, लहूलुहान हालत में महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानिए पूरा मामला
सेक्टर-75 स्थित गोल्फ सिटी सोसायटी में 65 वर्षीय सविता जैन रहती हैं। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सोमवार सुबह विजय यादव डेरी वाले दो महिलाओं को उनके फ्लैट पर भेजा। आरोप है कि दोनों महिलाओं ने मिलकर सविता जैन के साथ मारपीट की। इतना ही महिलाओं ने सविता जैन को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया और उनका मोबाइल छीन लिया। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे सिक्योरिटी सुपरवाइजर ने सविता को महिलाओं से बचाया। बताया कि जा रहा है कि सविता का पैसों को लेकर विजय यादव से विवाद चल रहा है।
पुलिस का बयान
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि घायल महिला को मेडिकल के लिए भेजा गया है। पीड़िता की शिकायत पर घटना की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Noida News:- नोएडा की इन सोसायटीज में मिल रहे डेंगू और मलेरिया के लार्वा; बारिश से बढ़ रहा खतरा