Childrens Trapped in lift : ग्रेनो वेस्ट के इस सोसाइटी की लिफ्ट में 40 मिनट तक फंसे बच्चे, CCTV कैमरा भी था खराब
Childrens Trapped in Lift: हाईराइज सोसाइटी में एक तरफ भले ही मेंटेनेंस के नाम पर लाखों करोड़ों वसूले जाते हों लेकिन कई बार ऐसे मेंटेनेंस के पोल भी खुल जाते हैं। खासतौर से लिफ्ट मेंटेनेंस को लेकर के लगभग हर सोसाइटी से आए दिन कुछ न कुछ खबरें आते ही रहती है।
ताजा मामला क्या है ?
ग्रेटर नोएडा के ग्रेनो वेस्ट की सोसाइटियों में लगातार बच्चों के लिफ्ट में फंसने (Childrens Trapped in Lift) की घटना सामने आ रही है. ताजा मामला ग्रेनो वेस्ट का है. ग्रेनो वेस्ट की गुलशन बेलिना सोसाइटी (Gulshan Bellina Society) के टावर-ई की लिफ्ट में करीब 40 मिनट तक छह बच्चों के फंसने का मामला सामने आया है.
क्या है मामला ?
ग्रेनो वेस्ट की गुलशन बेलिना सोसाइटी (Gulshan Bellina Society) के टावर-ई की लिफ्ट में करीब 40 मिनट तक छह बच्चों के फंसने का मामला सामने आया है. बच्चों ने चिल्ला कर मदद मांगी, लेकिन कोई सुन नहीं पाया. बार-बार अलार्म बजने के बाद भी सुरक्षाकर्मियों ने कोई कार्रवाई नहीं की.
लिफ्ट में लगा सीसीटीवी कैमरा था खराब
हल्ला हंगामे के बाद जब जांच की गई तो पता चला कि लिस्ट में सीसी कैमरा लगा तो हुआ था लेकिन यह कैमरा वर्किंग नहीं था यानी काम नहीं कर रहा था। इसकी जानकारी मिलने के बाद एक बार फिर लोगों ने जमकर हंगामा किया और मेंटेनेंस कंपनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। रेजिडेंट्स मैं इस मामले को लेकर काफी रोष है। लोग ऐसी कंपनी पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं और पूछ रहे हैं कि जब सुरक्षा और अच्छी व्यवस्था ही नहीं तो फिर मेंटेनेंस काहे की?
यह भी पढ़ें :-