April 20, 2024, 3:05 am

Chandigarh Road Accident: चंडीगढ़ में आवारा कुत्तों को खाना खिला रही लड़की को कार ने मारी टक्कर, किसी ने नहीं की मदद, CCTV में कैद घटना

Written By: गली न्यूज

Published On: Tuesday January 17, 2023

Chandigarh Road Accident: चंडीगढ़ में आवारा कुत्तों को खाना खिला रही लड़की को कार ने मारी टक्कर, किसी ने नहीं की मदद, CCTV में कैद घटना

Chandigarh Road Accident: चंडीगढ़ (Chandigarh Road Accident) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. चंडीगढ़ के सेक्टर-53 फर्नीचर बाजार में एक लड़की (25) घर के पास आवारा कुत्ते को खाना खिला रही थी, उसी दौरान एक कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. हिट एंड रन की ये घटना वहां लगे सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो गई. लड़की के सिर में चोट आई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना शनिवार की है. लड़की के परिजनों ने बताया कि उसके सिर में चोट आई है. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. परिवार ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. गाड़ी और ड्राइवर की तलाश की जा रही है.

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि लड़की कुत्ते को खाना खिला रही है. इसी दौरान बगल में सड़क पर एक महिंद्रा थार एसयूवी दिखाई देती है. गाड़ी तेजी से यू टर्न लेती है और लड़की को टक्कर मारते हुए वहां से चली जाती है. वीडियो में लड़की तड़पती दिखाई देती है. टक्कर लगने के बाद लड़की छिटककर दूसरी तरफ आ गिरी. उसकी मां उसे खून से लथपथ देखकर बेहाल हो गई थीं. उन्होंने बताया कि कोई भी मदद के लिए नहीं रुका. घटना शनिवार रात 11 बजे के आसपास की है. उसने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया. लड़की का नाम तेजस्विता है.

तेजस्विता के पिता ओजस्वी कौशल ने बताया लड़की ने स्नातक की डिग्री पूरी की है और इस समय सिविल सर्विस की परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी. वह अपनी मां के साथ अक्सर आवारा कुत्तों को खाना खिलाने जाया करती थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. गाड़ी और ड्राइवर की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

Teacher-Student Love Story: ट्यूशन टीचर को नाबालिग स्टूडेंट से हुआ प्यार, दोनों हो गए फरार, लड़के के पिता ने पुलिस में लगाई मदद की गुहार

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी इस मामले को उठाया है. मालीवाल ने सीसीटीवी वीडियो को ट्वीट कर चंडीगढ़ के डीजीपी से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है. मालीवाल ने ट्वीट कर कहा कि बच्ची नेक काम कर रही थी, मैं भगवान से उसके लिए प्रार्थना करती हूं. उन्होंने चंडीगढ़ के डीजीपी को सख्त कार्रवाई करने की अपील करते हुए ये पता लगाने के लिए कहा कि क्या गाड़ी चलाने वाला नशे में था.

Leave a Reply

Your email address will not be published.