October 5, 2024, 11:04 am

Amul Milk: और बढ़ी महंगाई, मदर डेयरी के बाद अमूल ने भी बढ़ाई दूध की कीमतें, अब 1 लीटर के लिए इतना और चुकाना होगा

Written By: गली न्यूज

Published On: Friday February 3, 2023

Amul Milk: और बढ़ी महंगाई, मदर डेयरी के बाद अमूल ने भी बढ़ाई दूध की कीमतें, अब 1 लीटर के लिए इतना और चुकाना होगा

Amul Milk: देश की बड़ी डेयरी कंपनी अमूल (Amul milk price hike) ने दूध की कीमत में इजाफा कर द‍िया है. अमूल की तरफ से दूध की कीमतों में 3 रुपये प्रत‍ि लीटर तक का इजाफा क‍िया गया है. इस बढ़ोतरी के बाद एक लीटर अमूल गोल्‍ड का दाम 63 रुपये से बढ़कर 66 रुपये हो गया है. इसी तरह 1 लीटर अमूल ताजा (Amul Taaza) के ल‍िए अब 54 रुपये चुकाने होंगे. वहीं, अमूल के गाय के दूध के ल‍िए 56 रुपये देने होंगे.

कंपनी की तरफ से जानकारी दी गई क‍ि अमूल A2 भैंस के दूध की कीमत बढ़कर प्रत‍ि लीटर 70 रुपये हो गई. बता दें कि, अमूल की तरफ से इस साल दूध की कीमत में पहली बार इजाफा क‍िया गया है. इससे पहले अमूल ने 2022 में तीन बार दूध की कीमत में इजाफा क‍िया था. यह इजाफा मार्च, अगस्त और अक्टूबर में क‍िया गया था. कंपनी की तरफ से बताया गया था कि बढ़ती लागत को देखते हुए दूध की कीमत में इजाफा कि‍या गया है. पहले आमतौर पर 2 रुपये लीटर तक का इजाफा करती लेक‍िन इस बार एक लीटर पर 3 रुपये बढ़ाए गए हैं.

ये भी पढ़ें-

Noida crime: नोएडा में महिला डॉक्टर ने लैब टेक्नीशियन को जड़े थप्पड़, FIR दर्ज

अमूल दूध के नए दाम
  • अमूल ताजा 500 मिली – 27 रुपये प्रति यूनिट
  • अमूल ताजा एक लीटर – 54 रुपये प्रति यूनिट
  • अमूल ताजा दो लीटर – 108 रुपये प्रति यूनिट
  • अमूल ताजा छह लीटर – 324 रुपये प्रति यूनिट
  • अमूल ताजा 180 मिली – 10 रुपये प्रति यूनिट
  • अमूल गोल्ड 500 मिली – 33 रुपये प्रति यूनिट
  • अमूल गोल्ड एक लीटर – 66 रुपये प्रति यूनिट
  • अमूल गोल्ड छह लीटर- 396 रुपये प्रति यूनिट
  • अमूल गाय का दूध 500 मिली – 28 रुपये प्रति यूनिट
  • अमूल गाय का दूध एक लीटर – 56 रुपये प्रति यूनिट
  • अमूल ए2 भैंस का दूध 500 मिली – 35 रुपये प्रति यूनिट
  • अमूल ए2 भैंस का दूध एक लीटर – 70 रुपये प्रति यूनिट
  • अमूल ए2 भैंस का दूध छह लीटर – 420 रुपये प्रति यूनिट
द‍िसंबर में मदर डेयरी ने बढ़ाए रेट

इससे पहले मदर डेयरी ने द‍िसंबर में दिल्ली-एनसीआर में दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा क‍िया था. दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी की तरफ से 2022 में पांच बार कीमत में इजाफा क‍िया गया. बता दें कि, मदर डेयरी दिल्ली व आसपास के इलाकों में रोजाना 30 लाख लीटर से अधिक दूध की बिक्री करती है. आख‍िरी बढ़ोतरी के बाद मदर डेयरी के फुल क्रीम दूध का दाम 66 रुपये प्रति लीटर हो गया है. इसके अलावा टोंड दूध की 53 रुपये प्रति लीटर ब‍िक रहा है. डबल टोंड दूध के दाम 47 रुपये प्रति लीटर हैं. हालांकि, कंपनी की तरफ से गाय के दूध की थैली और टोकन से खरीदे जाने वाले दूध की कीमत में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं क‍िय गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published.