November 22, 2024, 10:49 am

Allahabad High Court’s Decision: अब नहीं कोई किरायेदार कर पायेगा मालिक की प्रॉपर्टी पर कब्जा, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दी बड़ी राहत

Written By: गली न्यूज

Published On: Sunday February 18, 2024

Allahabad High Court’s Decision: अब नहीं कोई किरायेदार कर पायेगा मालिक की प्रॉपर्टी पर कब्जा, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दी बड़ी राहत

Allahabad High Court’s Decision: आज के समय में अक्सर सुनने में आता है कि मकान मालिक और किरायेदारों के बीच विवाद (Dispute between landlord and tenants) होते रहते हैं, आपको बता दे की हाई कोर्ट की जजमेंट से मकान मालिकों को बड़ी राहत की खबर मिली है बताया गया है कि अब किराएदार नहीं कर पाएगा प्रॉपर्टी पर कब्जा, आइए खबर में जानते हैं पूरी जानकारी विस्तार से।

क्या है पूरा मामला

अक्सर देखने में आता है (Allahabad High Court’s Decision) कि मकान मालिक अपने किराएदारों से (Dispute between landlord and tenants) काफी परेशान रहते हैं। वो भी तब जब नोटिस पीरियड खत्म होने के बाद भी किराएदार मकान खाली करने में आनाकानी करते हैं। या तो किराएदारों को रुपए देकर मकान खाली कराना पड़ता है। या फिर लंबे कानूनी पचड़ों में पड़कर वक्त बर्बाद करना पड़ता है। लेकिन कुछ महीने पहले एक कोर्ट के फैसले (court decisions) मकान मालिकों को काफी राहत दे दी है। अगर  किराएदार मकान खाली नहीं कर रहा है तो कोर्ट की जजमेंट (Court Judgment) की काॅपी आपके के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है। अइए आपको भी बताते हैं कि आखिर वो कौन सा जजमेंट हैं।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला

कुछ महीने पहले हाईकोर्ट इलाहाबाद ने किरादारी के मामले में एक फैसना सुनाया है। जिससे मकान मालिकों के लिए काफी बड़ी राहत (good news for landlord) लेकर आया है। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि किरायेदारी अवधि समाप्त होने के बाद यदि किराएदार कब्जा नहीं देता तो मकान मालिक नियमानुसार परिसर खाली करा सकता है। यही नहीं मकान मालिक जितने किराए पर मकान उठा सकता था, उतनी दर से क्षतिपूर्ति पाने का हकदार होगा।

यह दिया था आदेश

यह आदेश न्यायमूर्ति एसपी केशरवानी ने जीटीबी नगर करैली, इलाहाबाद के डाॅक्टर आर अमीन खान की पुनरीक्षण याचिका खारिज करते हुए दिया है। मकान मालिक ने याची की किरायेदारी समाप्त कर दी और मकान खाली करने का अनुरोध किया। मकान खाली न करने पर मकान मालिक ने लघुवाद न्यायालय में एक वाद दायर किया। उस वाद में उसके पक्ष में डिक्री हासिल हुई जिसे पुनरीक्षण याचिका दाखिल कर याची ने चुनौती दी थी। कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि किरायेदारी समाप्त होने के बाद किरायेदार को मकान के कब्जे में बने रहने का हक नहीं है।

यह भी पढ़ें…

iPhone Security: iPhone यूज़ करते हैं तो सावधान, हैकर्स ने ढूंढा नया रास्ता…बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली

पूरे देश में है यह समस्या

यह फैसला एक नजीर बन चुका है। जिसके बाद इस तरह के सभी के केसों में मकान मालिकों को फायदा मिलेगा। यह समस्या सिर्फ यूपी या दिल्ली की ही नहीं बल्कि पूरे देश की है। जहां किराएदार अवधि समाप्त होने के बाद भीमकान मालिक को परेशान करते हैं। साथ ही उनसे रुपया ऐंठने का भी काम करते हैं। ऐसे में मामले कोर्ट में लंबे समय तक चलते हैं। जिस कारण मकान मालिक को काफी नुकसान उठाना पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.