कन्नड़ एक्ट्रेस का चेहरा हुआ खराब, गलत सर्जरी बनी वजह? डॉक्टरों पर लगाए गंभीर आरोप
जानकारी के अनुसार, बेंगलुरु की रहने वाली स्वाति सतीश ने हाल ही में रूट कैनाल सर्जरी करवाई थी. इसके बाद उनके पूरे चेहरे पर सूजन आ गई थी और दर्द होने लगा था. डॉक्टर ने स्वाति को आश्वासन दिया कि 2-3 दिन में उनका चेहरा ठीक हो जाएगा और सूजन भी चली जाएगी, लेकिन 3 हफ्ते बाद भी उनकी हालत वैसी ही थी, न तो स्वाति के चेहरे की सूजन गई और न ही दर्द. उनका पूरा हुलिया बिगड़ चुका है, जिसके कारण स्वाति को पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है. इस वजह से स्वाति ने अब घर से निकलना भी बंद कर दिया है.
जानकारी के अनुसार स्वाति ने डॉक्टर पर कथित रूप से आरोप लगाया है कि उसने उन्हें ट्रीटमेंट और दवाइयों के बारे में गलत और आधी-अधूरी जानकारी दी. दावा किया जा रहा है कि ट्रीटमेंट के दौरान उन्हें एनेस्थीसिया के बजाय सैलिसिलिक एसिड दे दिया गया. इस बारे में स्वाति को तब पता चला, जब वे इलाज के लिए दूसरे हॉस्पिटल गईं थीं. अब स्वाति सतीश घर पर हैं.
सैलिसिलिक एसिड एक ऐसा केमिकल सब्स्टेंस है, जो खासतौर पर मार्केट में मिलने वाले कई स्किन केयर प्रोडक्ट्स में मिलाया जाता है. इसे आमतौर पर शरीर के बाहरी हिस्से पर इस्तेमाल किया जाता है. ये मुंहासे या स्किन से जुड़ी समस्याओं से राहत दिलाने में मददगार है. सैलिसिलिक एसिड का गलत इस्तेमाल मरीज की किडनी, लिवर और हार्ट को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है. इसे हमेशा डॉक्टर की सलाह पर ही लेना चाहिए. 2 साल से छोटे बच्चों के लिए यह एक जहरीली दवा है.
स्वाति से पहले एक्ट्रेस चेतना राज का भी गलत प्लास्टिक सर्जरी के कारण बुरा हाल हो गया था. इतना ही नहीं पिछले महीने, यानी मई 2022 में चेतना राज की उस गलत प्लास्टिक सर्जरी के कारण मौत भी हो गई थी. चेतना राज फैट फ्री सर्जरी करवाने हॉस्पिटल गई थीं. सर्जरी के बाद चेतना राज की तबीयत बिगड़ने लगी और उनके फेफड़ों में पानी भर गया था. जिसके कारण उनकी मौत हो गई थी.