नोएडा के सुपरटेक केपटाउन सोसायटी में कुत्ते बने मुसीबत
Dogs become trouble in Supertech Cape Town Society: नोएडा के सेक्टर- 74 स्थित सुपरटेक केपटाउन सोसायटी के क्लब 2 में कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है. सोसायटी के लोगों का कहना हैं कि सोसायटी में क्लब-2 के आसपास 3-4 आवारा कुत्तों का झुंड है. जो पिछले कुछ हफ्तों से बच्चों पर हमला कर रहा है. लोगों का कहना हैं कि सोसायटी में कुत्तों के काटने से कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए है. लेकिन बावजूद इसके नोएडा प्राधिकरण कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है.
पढ़ें: Delhi-NCR में इतने तारीख को दस्तक देगा मानसून, IMD ने क्या कहा?
सोसायटी निवासी एक व्यक्ति ने कहा कि उसकी 5 साल की बेटी को भी आवारा कुत्ता काटने वाला था. लेकिन किसी तरह वह बच गई. वहीं आज ही कुत्तों ने एक छोटे बच्चे पर हमला किया और उसे काट लिया. उन्होंने कहा कि मानों ऐसा लग रहा है कि कुत्ते पागल हो गए हैं और उनकी देखभाल की जरूरत है. उन्होंने सभी डॉग लवर्स से आग्रह किया है कि इस पर ध्यान दें और कुछ भी बड़ा होने से पहले आवश्यक कार्रवाई करें…