2000 Note Ban: सेंट्रल नोएडा में बदले गए इतने नोट, बदलने का लक्ष्य पूरा, जानें क्या है आखिरी तारीख
2000 Note Exchange: जैसा की आपको पता ही होगा की आने वाले समय में 2000 के नोट नहीं चलेगें. जिस को लेकर सरकार ने तैयारी पूरी कर ली है. और जनता को पहले से ही अलटीमेटम दे दिया था. अब वो समय आ ही गया है. जब आपकी जेब में 2000 का नोट(2000 Note Ban)नहीं दिखेगा. जिले में 35 बैंकों की 570 शाखाएं संचालित हो रही हैं। वहीं, एटीएम की संख्या 820 हैं. 23 मई से दो हजार के नोट बदलने की घोषणा के बाद लीड बैंक ने 37.5 लाख नोट बदलने का लक्ष्य रखा गया था. इसे पूरा कर लिया गया है.
दो हजार के नोट (2000 Note Ban) बदलने की अंतिम तिथि से पांच दिन पहले ही जिले के बैंकों ने लक्ष्य पूरा कर लिया है. 35 बैंकों की 570 शाखाओं में 37.5 लाख नोट यानी 750 करोड़ रुपये जमा हो गए हैं. बैंक अधिकारियों के अनुसार सबसे अधिक नोट सितंबर माह में बैंकों में पहुंचे हैं. इससे पहले शुरुआती माह में इतना आंकड़ा रहा था. वहीं, नोट जमा कराने में सेट्रल नोएडा अव्वल रहा. इसके अलावा लोगों ने इन नोटों को जमा कराकर इनकी निकासी ऑनलाइन की है. 750 करोड़ में से जिले के लोगों ने केवल 250 करोड़ ही बदलवाएं हैं, बाकी 500 करोड़ अपने खातों में जमा कराए.
अहम है कि जिले में 35 बैंकों की 570 शाखाएं संचालित हो रही हैं। वहीं, एटीएम की संख्या 820 हैं। 23 मई से दो हजार के नोट बदलने की घोषणा के बाद लीड बैंक ने 37.5 लाख नोट बदलने का लक्ष्य रखा गया था। इसे पूरा कर लिया गया है। जिला लीड बैंक मैनेजर विदुर भल्ला बताते हैं कि समय से पहले ही लक्ष्य पूरा कर लिया गया है। हालांकि नोटबंदी वाले हालात नहीं रहे हैं। बहुत आसानी से सभी नोट बदले गए हैं। इसके लिए 23 मई से ही 600 अतिरिक्त कर्मचारी शाखाओं पर तैनात किए गए थे।