चिलचिलाती धूप में सड़कों पर उतरे लोग, इस सोसाइटी में बिल्डर के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन
नोएडा-ग्रेटर नोएडा में भले ही सैंकड़ों की संख्या में अपार्टमेंट्स बने हों, भले ही इन अपार्टमेंट्स में लाखों की संख्या में लोग रहते हों लेकिन यहां रहने वाले लोगों की समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान हैं। सबसे बड़ी परेशानी यह है कि तमाम विरोध प्रदर्शन के बाद भी इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।
अब कहां हुआ विरोध प्रदर्शन
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अजनारा ली गार्डन (Ajnara Le Garden, Greater Noida West) में रविवार को माहौल बेहद गर्म रहा। चिलचिलाती धूप के बीच रेजिडेंट्स घरों से बाहर निकले और बेईमान बिल्डर के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने हिस्सा लिया. इस प्रदर्शन में जहां एक ओर महिलाएं और बच्चे शामिल थे वहीं दूसरी ओर बुजुर्ग और युवाओं ने भी हिस्सा लेकर बता दिया कि अब उनकी मांग को पूरा करने के अलावा बिल्डर के पास कोई और विकल्प नहीं है।
यह भी पढ़ें :-
नौकर ने बेडरूम में स्पाई कैमरा छुपाकर बना लिया मालकिन का MMS, इस सोसाइटी की है घटना
लोगों की क्या है मांग
जबरदस्त गर्मी के बीच रेजिडेंट्स ने सोसाइटी के अंदर प्रदर्शन किया और एक बार फिर अपनी मांगों को दोहराया। रेजिडेंट्स का आरोप है कि खून-पसीने की कमाई लगाकर घर तो खरीद लिया लेकिन बिल्डर और मेंटेनेंस कंपनी बाकी चार्जेज के नाम पर रेजिडेंट्स को लुटने में लगी है। वीकेंड पर परिवार के साथ समय बिताने के बदले जबरदस्त गर्मी में लोग प्रदर्शन के लिए मजबूर नजर आए। इस दौरान जहां लोगों ने प्रशासन से मदद मांगी वहीं बिल्डर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
वीडियो यहां देखें :-
अजनारा ली गार्डन के निवासी खून पसीने की कमाई लगाने के बाद बिल्डर,लोटस व @JLLIndia द्वारा की जा रही अन्य चार्जेज के नाम पर लूट के खिलाफ,वीकेंड पर परिवार के साथ समय बिताने के बदले चिलचिलाती गर्मी में प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। @OfficialGNIDA @dmgbnagar @tejpalnagarMLA @CMOfficeUP pic.twitter.com/kTTOC48qYC
— LeGardenFamily (@LeGardenFamily) May 14, 2023