November 22, 2024, 3:16 am

Noida के स्कूल के बाद अब इस यूनिवर्सिटी में फूटा Corona बम ! क्या यह चौथी लहर का संकेत है ?

Written By: गली न्यूज

Published On: Monday April 11, 2022

Noida के स्कूल के बाद अब इस यूनिवर्सिटी में फूटा Corona बम ! क्या यह चौथी लहर का संकेत है ?

COVID 19 : गुजरात में एक बार फिर कोरोना का असर तेज़ी से दिख रहा है। खास कर एजुकेशन इंस्टीट्यूट में कोरोना अपना कहर बरपात  नजर आ रहा है। हाल ही में कोरोना के 25 नए मामले गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ( National Law University) से सामने आए हैं। यहां के करीब 25 स्टूडेंट corona संक्रमित मिले हैं। नए केस के सामने आने के बाद से corona की चौथी लहर का भी खतरा बढ़ गया है।

बता दें कि ऐसे हालत में गांधीनगर म्युनिसिपल कारपोरेशन ने सभी छात्रों को सख्त निर्देश किए है की कोई भी स्टूडेंट अपने हॉस्टल से बाहर ना निकले। ध्यान देने वाली बात ये है कि, अभी तक गुजरात में 86 एक्टिव केस है।

यहां क्लिक करेें: Gujarat: भारत में फैल रहा नया वैरियंट, आज फिर मिला वैरियंट XE का एक केस

 https://gulynews.com/new-case-found-of-xe-variant-in-gujarat/

अब होंगे ऑनलाइन एग्जाम
अचानक से कोरोना केस आने के बाद गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के सेमेस्टर के आखिरी मतलब मई में होने वाले एग्जाम को ऑनलाइन करने का तय किया है।

यहां क्लिक करेें: Covid-19 Vaccination-कल से लगेगी 18+ को बूस्टरडोज 

 https://gulynews.com/booster-dose-for-18-age-group-from-tomorrow/

Leave a Reply

Your email address will not be published.