झील में 2000 रुपए के नोटों से भरा बैग किसके हैं ?
Rajasthan: आपने फिल्मों में पैसों को पानी में बहते देखा होगा। लेकिन शायद ही हक्कित में ऐसा कुछ देखा हो। लेकिन आज हम जो आपको बताने जा रहे है वो कुछ ऐसी ही खबर है। हाल ही में, राजस्थान के अजमेर जिले के फेमस झील आनासागर में 2000 रुपए के नोटों के कई बंडल तैरते मिले हैं। वहां मौजूद लोग ऐसे नज़ारे को बस देखते रहे। क्योंकि पानी में 10 या 20 रुपये नहीं बल्कि 2000 के कई बंडल थी। ऐसे में लोगों की सांस थमना आम है।
यह भी पढ़ें : Meerut: एक तो गर्मी, उसपर अस्पताल की हालत, आखिर आम आदमी जाए तो जाए कहां
जब इस बात की जानकारी पुलिस को मिली तो वह मौके पर पहुंची। जानकारी के मुताबिक, 2000 के नोटों पर भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया लिखा है। बैग में 2000 रुपए के 40 गड्डियां थी।
अजमेर के ASI बलदेव सिंह ने बताया,”हमें सूचना मिली कि आनासागर झील में 2000 के नोटों से भरा बैग तैर रहा है। मौके पर पहुंचकर हमने देखा तो बैग में 30-40 गड्डियां थी। RBI से मार्गदर्शन पाने के बाद और किस अज्ञात शख्स ने इन नोटों को फेंका है और क्यों फेंका का इसकी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि ये पैसे आखिर किसके है।
यह भी पढ़ें : क्या है एक्सपर्ट्स का कहना, कौन से दो लक्षण हो सकते है ओमिक्रॉन के नए वेरिएंट होने की चेतावनी