Acute Hepatitis Cases In Children : बच्चों को अब इस बीमारी का खतरा, 12 देशों में पहुंचा। WHO ने जताई चिंता
Acute Hepatitis Cases In Children: दुनियाभर में कोरोना का सितम अभी खत्म भी नहीं हुआ है कि एक और बीमारी परेशानी का नया सबब बन गई है। चिंता की बड़ी बात यह है कि यह बीमारी बच्चों के लिए ज्यादा घातक साबित हो रही है और संक्रमण के शिकार भी सबसे ज्यादा बच्चे ही हैं। यह नई बीमारी ने दुनियाभर के 12 देशों में दस्तक दे चुकी है।
क्या कहा WHO ने ?
विश्व स्वास्थ्य संगठन ( World Health Organisation) ने इस बारे में एक अलर्ट जारी किया है और कहा है कि दुनियाभर के 12 देशों में अबतक 170 केस सामने आ चुके हैं। इस नई रहस्यमयी बीमारी का नाम हेपेटाइटिस (Acute Hepatitis) है। इससे एक बच्चे की मौत भी हो चुकी है।
यह भी पढ़ें :- राजनीति के चक्कर में मरीजों की जान के साथ खिलवाड़
AIIMS nursing staff election: राजनीति के चक्कर में मरीजों की जान के साथ खिलवाड़
क्या है लक्षण ?
- लीलर (Liver) में सूजन
- बुखार
- सर्दी-जुकाम
रहस्यमयी बीमारी के शिकार होने के कारण बच्चों में यकृत (liver) की समस्या होती है। लीवर में सूजन के गंभीर मामले देखने को मिलते हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ( World Health Organisation) ने जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक ब्रिटेन, अमेरिका, स्पेन, इजराइल, डेनमार्क, आयरलैंड, नीदरलैंड, इटली, नॉर्वे, फ्रांस, रोमानिया और बेल्जियम में इस रहस्यमयी हेपेटाइटिस के केस सामने आए हैं। बड़ी बात यह है कि 169 में से 114 केस अकेले ब्रिटेन से ही सामने आए हैं।
क्यों चिंता की बात ?
- लीवर बुरी तरह से डैमेज होता है
- लीवर ट्रांसप्लांट करने की नौबत आती है
- 1 से 16 साल के बच्चे प्रभावित होते हैं
- 74 केस में एडिनोवायरस (Adenovirus) नाम का एक सामान्य सर्दी वायरस मिला
- जांच में 20 बच्चों में कोरोना संक्रमण भी मिला
- 19 बच्चे ऐसे भी थे, जिनमें कोरोना और एडेनोवायरस संक्रमण दोनों पाए गए
हस्यमयी हेपेटाइटिस (acute hepatitis) के मामले सामने आने के बाद से WHO ने अलर्ट जारी किया है। अमेरिका ने भी इस बीमारी को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी है।
यह भी पढ़ें :- मेनोपॉज को बनाएं आसान, जानिए तकलीफ कम करने के टिप्स
Tips for Menopause pain: मेनोपॉज को बनाएं आसान, जानिए तकलीफ कम करने के टिप्स