March 29, 2024, 6:57 am

AIIMS nursing staff election: राजनीति के चक्कर में मरीजों की जान के साथ खिलवाड़

Written By: गली न्यूज

Published On: Sunday April 24, 2022

AIIMS nursing staff election: राजनीति के चक्कर में मरीजों की जान के साथ खिलवाड़

AIIMS nursing staff election: अजीब लगेगा आपको सुनके की दिल्ली के एम्स (AIIMS) में एक सर्जरी की डेट 6 महीने और साल भर बाद आती है और सोचिए जब डेट आए और सर्जरी न हो तो?

देश के सबसे बड़े मेडिकल संस्थान AIIMS दिल्ली हाल ही में ऐसा मामला समाने आया जिसमें एक-दो नहीं बल्कि 80 सर्जरी टालनी पड़ी। ऐसा नर्सिंग स्टाफ (Nursing Staff) की वजह से हुआ और एम्स के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है।सबसे ज्यादा हैरान करने वाले बात ये है कि कई मरीजों को ऑपरेशन थियेटर OT में ले जाया जा चुका था। जिसके बाद ये सवाल उठना लाजमी है कि सबसे बड़ा सवाल नर्सिंग स्टाफ राजनीति के चक्कर में मरीज़ों की जान दांव पर कैसे लगा सकता है?

रेजिडेंट डॉक्टर से बदसलूकी
जानकारी के मुताबिक एम्स में नर्सिंग स्टाफ में चुनाव होने है जिसके चलते पुरानी कुछ मांगो को लेकर नर्सिंग स्टाफ ने OT को छोड़कर बाहर आ गए। जिसके बाद रेजिडेंट डॉक्टर एम्स प्रशासन का प्रतिनिधि बनकर गए जिसके बाद उनसे बदसलूकी की गई अब जब इस बदसलूकी का वीडियो वायरल हुआ तब RDA करवाई की मांग कर रहा है।

यह भी पढ़ें : आरबीआई का बड़ा फैसला, बिल्डरों के लिए सख्त हुए नियम

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.