Encounter: फिदायीन हमले के फिराक में थे मारे गए आतंकी, इन हथियारों को सुरक्षाबलों ने बरामद किया
Terrorist Killed : जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एक एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाबलों की ज्वाइंट ऑपरेशन टीम ने दो आतंकियों (Terrorist) को मार गिराया है। यह एनकाउंटर उस वक्त हुआ है जब दो दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर पहुंचने वाले हैं। राज्य से धारा 370 खत्म होने के बाद यह पहला मौका होगा जब पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर में होंगे। सुरक्षाबलों की अबतक की जांच में पता चला है कि मारे गए दोनों आतंकी एक बड़े हमले के फिराक में थे।
यह भी पढ़ें :-
बड़ी साजिश नाकाम, दो आतंकी हुए ढेर
क्या जानकारी मिली है ?
- दोनों आतंकी फिदायीन थे यानी आत्मघाती हमलावर थे
- फिदायीन ड्रेस पहनकर घुसपैठ की थी
- पाकिस्तान के रास्ते बॉर्डर से कुछ समय पहले घुसपैठ की थी
- सिक्योरिटी कैंप या सिक्योरिटी डिप्लोमैट आतंकियों के निशान पर था
- आतंकी हमला कर बड़ा नुकसान पहुंचाने के फिराक में थे
- आतंकियों के पास से 3 AK- 47 रायफल, कई राउंड कारतूष बरामद हुए हैं
- कई ग्रनेड , और दूसरे हथियार के साथ-साथ खाने-पीने का सामान बरामद हुआ है
सुरक्षाबलों की मानें तो दोनोँ मारे गए आतंकी विदेशी मूल के हैं और पीएम मोदी की जम्मू-कश्मीर यात्रा से पहले किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने के फिराक में थे। इन आतंकियों के मारे जाने के बाद सुऱक्षाबलों ने ऑपरेशन ऑल आउट का एक और पड़ाव पूरा कर लिया है।
यह भी पढ़ें :- यूपी, एमपी के बाद अब गुजरात में भी चला बुलडोजर
Bulldozer on Surat: यूपी और मध्य प्रदेश की तरह, अब गुजरात दादा का बुलडोजर