November 22, 2024, 2:46 am

Weather Update: गर्मी से राहत नहीं, आने वाले दिनों में और बढ़ेगा पारा…डीएम ने जारी की एडवाइजरी

Written By: गली न्यूज

Published On: Wednesday May 29, 2024

Weather Update: गर्मी से राहत नहीं, आने वाले दिनों में और बढ़ेगा पारा…डीएम ने जारी की एडवाइजरी

Weather Update:  राजधानी दिल्ली समेत नोएडा ग्रेटर नोएडा में गर्मी से फिलहाल राहत मिलने वाली नही है। बताया जा रहा है की आने वाले दिनों में पारा और भी बढ़ेगा। इसके लिए इसके लिए डीएम मनीष कुमार वर्मा  ने बढ़ते तापमान के चलते लू और गर्म हवाओं से सुरक्षित रहने के लिए सभी से सावधानी बरतने की अपील की है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटों के दौरान उष्ण लहर से तीव्र उष्ण लहर के उच्च तापमान में ज्यादा देर रहने या गर्म हवा के सम्पर्क में आने से लू लग सकती है।

क्या है पूरा मामला

बतादें, नोएडा (Weather Update) ग्रेटर नोएडा में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो रहा है। इसके लिए डीएम मनीष कुमार वर्मा (DM Manish Kumar Verma) ने बढ़ते तापमान के चलते लू और गर्म हवाओं से सुरक्षित रहने के लिए सभी से सावधानी बरतने की अपील की है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटों के दौरान उष्ण लहर से तीव्र उष्ण लहर के उच्च तापमान में ज्यादा देर रहने या गर्म हवा के सम्पर्क में आने से लू लग सकती है। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को ग्रीष्म ऋतु के दृष्टिगत अग्नि जैसी आपदाओं को रोकने के लिए जिले के सभी अस्पताल, माॅल्स, विद्यालयों आदि में अग्नि सुरक्षा उपकरण सहित अग्निशमन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है।

एडवाइजरी जारी की

इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट लखनऊ द्वारा जिले में आगामी 27 मई से 48 घंटे के दौरान कुछ जगहों पर उष्णलहर से तीव्र उष्ण लहर चलने की संभावना व्यक्त की गई है। हीट वेव रेड अलर्ट भी जारी किया गया है। अपर जिलाधिकारी वित्त और राजस्व अतुल कुमार के मार्गदर्शन में जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण गौतमबुद्धनगर द्वारा हीट वेव/लू से बचाव के लिए “क्या करें, क्या न करें” के संबंध में जनहित में एडवाइजरी जारी की गई है।

हीट वेव/लू के दौरान क्या करें ?

1. प्रचार माध्यमों पर हीट वेव/लू की चेतावनी पर ध्यान दें।
2. अधिक से अधिक पानी पीयें, यदि प्यास न लगी हो तब भी।
3. हल्के रंग के पसीना शोषित करने वाले सूती वस्त्र पहने।
4. घर से बाहर निकलते समय घूप के चश्मे, छाता, टोपी व चप्पल का प्रयोग करें।
5.अगर आप खुले में कार्य करते हैं तो सिर, चेहरा, हाथ, पैरों को गीले कपडे से ढककर रखें तथा छाते का प्रयोग करें।
6. लू से प्रभावित व्यक्ति को छाया में लिटाकर सूती गीले कपडे से पोंछे अथवा नहलायें तथा चिकित्सक से सम्पर्क करें-
7. यात्रा करते समय पीने का पानी साथ रखें।
8. ओ0आर0एस0, घर में बने पेय पदार्थ जैसे-लस्सी, चावल का पानी, नीबूं पानी, छाछ आदि का उपयोग करें, जिससे शरीर में पानी की कमी की भरपाई हो सके।
9. हीट स्ट्रोक, हीट रैश, हीट कैम्प के लक्षणों जैसे कमजोरी, चक्कर आना, सरदर्द, उबकाई, पसीना आना, बेहोशी आदि को पहचानना।
10. यदि बेहोशी या बीमारी अनुभव करते है तो तुरन्त चिकित्सकीय सलाह लें।
11. अपने घर को ठण्डा रखें। पर्दे, दरवाजे आदि का प्रयोग करें तथा रात व शाम के समय कमरों व घर को ठण्डा करने के लिये इन्हें खोल दें।
12. पंखे, गीले कपडे का प्रयोग करें तथा बार-बार स्नान करें।
13. कार्यस्थल पर ठंडे पीने का पानी रखें/उपलब्ध करायें।
14. कर्मियों को सीधे सूर्य की रोशनी से बचने हेतु सावधान करें।
15. श्रमसाध्य कार्यो को ठंडे समय में करने/कराने का प्रयास करें।
16. घर से बाहर होने की स्थिति में आराम करने की समयावधि तथा आवृत्ति को बढायें।
17. गर्भवती महिला कर्मियों तथा रोग्रगस्त कर्मियों पर अतिरिक्त ध्यान देना चाहिये।

यह भी पढ़ें…

LG Took Decision: मजदूर नहीं करेंगे दोपहर में काम, सैलरी मिलेगी पूरी…LG का बड़ा फैसला

हीट वेव/लू में इन कामों करने से बचें…

1-जानवरों एवं बच्चों को कभी भी बंद/खडी गाडियों में अकेला न छोडें।
2-दोपहर 12 से 03 बजे के मध्य सूर्य की रोशनी में जाने से बचें।सूर्य के ताप से बचने के लिये जहां तक सम्भव हो, घर के निचली मंजिल पर रहें।
3-गहरे रंग के भारी तथा तंग कपडे न पहनें।
4-जब बाहर का तापमान अधिक हो, तब श्रमसाध्य कार्य न करें।
5-अधिक प्रोटीन तथा बासी एवं संक्रमित खाद्य और पेय पदार्थ का सेवन न करें।
[14:42, 5/29/2024] Neha: नोएडा पुलिस इन दिनों शहर में रहने वाले निवासियों को समस्याओं से निजात दिलाने के लिए जागरूकता अभियान चला रही है। इस क्रम में पुलिस ने हाल ही में निवासियों के साथ मिलकर कई स्थानों पर पैदल मार्च किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.