July 27, 2024, 1:01 pm

Water Bill News: पानी के बिल में होगी 10 फीसदी बढ़ोतरी, प्राधिकरण ने बैठक में लिया निर्णय

Written By: गली न्यूज

Published On: Monday April 1, 2024

Water Bill News: पानी के बिल में होगी 10 फीसदी बढ़ोतरी,  प्राधिकरण ने बैठक में लिया निर्णय

Water Bill News: ग्रेटर नोएडा में पानी के बिल को लेकर बड़ी अपडेट है। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी एरिया में पानी के बिल में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। पिछले वर्षों में हुई ग्रेनो अथॉरिटी की बोर्ड बैठक में ही यह निर्णय लिया गया था कि हर साल एक अप्रैल से पानी की दरों में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी लागू हो जाएगी।

क्या है पूरा मामला

बतादें, ग्रेटर नोएडा (Water Bill News) अथॉरिटी एरिया में आज से पानी के बिल में 10 प्रतिशत बढ़ोतरी होने जा रही है। अब अप्रैल का पानी का बिल बढ़ी हुई दरों के आधार पर आएगा। प्राधिकरण ने आवासीय, इंडस्ट्रियल व अन्य सभी कैटिगरी में यह वृद्धि की है। अथॉरिटी के अधिकारियों का कहना है कि पिछले वर्षों में हुई बोर्ड बैठक में ही यह निर्णय लिया गया था कि हर साल एक अप्रैल से पानी की दरों में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी लागू हो जाएगी। उसी के तहत यह दरें बढ़ेंगी। फिलहाल अलग से इस समय अथॉरिटी ने किसी प्रस्ताव को पानी की दरें बढ़ाने के लिए पास नहीं किया है। बता दें कि पिछले साल भी 1 अप्रैल से पानी की दरों में 10 प्रतिशत का इजाफा किया गया था।

इस तरह बढ़ेंगे पानी के रेट

आवासीय भूखंडों में 60 वर्गमीटर तक का प्लॉट जिनके पास है, उन्हें अब 173 रुपये प्रति महीने का भुगतान करना होगा। 61-120 वर्गमीटर के बीच के प्लॉट वालों को 286 रुपये प्रति माह देने होंगे। 121-200 वर्गमीटर के बीच के प्लॉट वालों को 516 रुपये मासिक भुगतान करना होगा। अगर किसी के पास 201-350 वर्गमीटर का प्लॉट है तो मासिक चार्ज 856 रुपये होगा। 351-500 वर्गमीटर आकार के आवासीय भूखंडों के मालिकों को प्रति माह 1,141 रुपये का भुगतान करना होगा। 501-1,000 वर्गमीटर के भूखंडों के मालिकों को प्रति माह 1,714 रुपये और 1,001-1,100 वर्गमीटर के भूखंडों के मालिकों को प्रति माह 1,999 रुपये का भुगतान करना होगा।

यह भी पढ़ें…

Flat Buyers Issues: अप्रैल से शुरू होगी रजिस्ट्री, खरीदारों ने जताई खुशी…

इस तरह मिलेगी 5 प्रतिशत की छूट

यदि कोई उपभोक्ता पूरे साल भर का पानी का बिल एक साथ जमा करना चाहता है तो उसे 5 प्रतिशत की छूट भी मिल जाएगी। इसके लिए प्राधिकरण ने 30 सितंबर तक की डेडलाइन तय की है।

इन पर पेनल्टी लगेगी

जिन लोगों ने अभी तक पिछले वित्तीय वर्ष के पानी के बिल का भुगतान नहीं किया है, उन्हें अब ये बिल पेनल्टी के साथ जमा करना होगा। अथॉरिटी इनके बिल पर 11 प्रतिशत तक का दंडात्मक ब्याज लगाएगी। ऐसे लोगों को जल्द ही नोटिस भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.