अमरोहा पहुंचे आईपीएस विनीत जयसवाल मिली नई जिम्मेदारी।
हाथरस केस के एसपी विनीत जायसवाल का ट्रांसफर अमरोहा में हो गया है। विनीत अक्सर अपने काम और केस को लेकर चर्चा में रहते है।
खासकर, हाथरस केस (Hathras Case) में। जब एसआईटी की सिफारिश के बाद यूपी प्रशासन ने जिले के एसपी विक्रांत वीर (Vikrant Vir) समेत 7 पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया था। तब जिले के एसपी (Hathras SP) के तौर पर विनीत की तैनाती हुई थी।
बता दें कि, विनीत गोरखपुर के रहने वाले है। वहीं, विनीत चर्चाएं तब आए जब हाथरस में रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी समेत समाजवादी पार्टी के नेताओं पर लाठी चार्ज की।
विनीत के पर्सनल लाइफ के बारे में
2014 बैच के आईपीएस विनीत जायसवाल मूल रूप से यूपी के गोरखपुर के रहने वाले हैं। उनके पिता जेलर रह चुके हैं। विनीत जायसवाल आईपीएस बनने से पहले इंजीनियर रह चेके हैं। उन्होंने नोएडा के जेएसएस कॉलेज से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया। बीटेक करने के बाद वह इंफोसिस में नौकरी करने लगे। इंफोसिस में काम के साथ ही विनीज जायसवाल यूपीएससी की तैयारी भी करते रहे। साल 2013 में उन्हें सफलता मिली औऱ उनका चयन आईपीएस के लिए हुआ।
यह भी पढ़ें:- Noida: कैसे गिरेगा सुपरटेक का ट्विन टॉवर, ट्रायल से पहले जानिए पूरी प्रक्रिया