Noida News: सावन के महीने में शिवलिंग की स्थापना पर बढ़ा विवाद। इस सोसाइटी में मेंटेनेंस ने लगाए नोटिस। रेजिडेंट्स नाराज
Noida News: सावन का महीना है और इस महीने में भगवान भोलेनाथ के मंदिरों में भक्तों की जबरदस्त भीड़ है। पूरे देशभर में कांवड़ियों के लिए खास इंतजाम किया गया है। उत्तर प्रदेश में तो प्रशासन जगह-जगह कांवड़ियों के लिए विशेष स्थान और सुविधाएं मुहैया करा रहा है। लेकिन इसी सावन के महीने में शिवलिंग की स्थापना को लेकर गतिरोध पैदा हो गया है।
क्या है पूरा मामला ?
https://gulynews.com को सोशल मीडिया के जरिए मिली जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा वेस्ट की (Greater Noida West) की हिमालय प्राइड सोसाइटी (Himalaya Pride Society) में हंगामा बरपा है। यहां सोसाइटी के अंदर शिवलिंग की स्थापना की गई है। जिसके बाद से मेंटेनेंस एजेंसी और सोसाइटी के कुछ लोगों के बीच गतिरोध पैदा हो गया है।
यह भी पढ़ें:-
क्या आप भी 40 की उम्र में Hot, Young और Sexy दिखना चाहती हैं ? तो आज से ही शुरू करें ये करना
मेंटेनेंस टीम ने क्या कहा ?
मिली जानकारी के मुताबिक मेंटेनेंस एजेंसी ने बकायदा सोसाइटी के अंदर इस बारे में नोटिस चस्पा किया है। जिसमें लिखा है कि “सोसाइटी के अंदर कुछ निवासियों ने शिवलिंग की स्थापना की गई है, इसमें बिल्डर का कोई सहयोग नहीं है। ना ही बिल्डर के द्वारा कोई निश्चित स्थान दिया गया है। सोसाइटी के अंदर कुछ निवासी शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश कर रहे हैं। सभी से निवेदन है कि शांति व्यवस्था बनाए रखें।”
यह भी पढ़ें:-
क्या आप भी 40 की उम्र में Hot, Young और Sexy दिखना चाहती हैं ? तो आज से ही शुरू करें ये करना
दरअसल नोएडा-ग्रेटर नोएडा के ज्यादातर सोसाइटी के अंदर मंदिर नहीं है। कई बार लोगों को पूजा करने में परेशानी होती है इसलिए सोसाइटी में शिफ्ट होने के बाद रेजिडेंट्स का जोर मंदिर स्थापना पर रहता है। पहली नजर में ऐसा प्रतीत होता है कि हिमालय प्राइड सोसाइटी में भी यही हुआ होगा। हालांकि जांच के बाद ही यह मामला साफ हो सकेगा।
यह भी पढ़ें:-