सोसाइटी की लिफ्ट में फंस गए बुजुर्ग, रेजिडेंट्स ने मेंटेनेंस पर उठाए सवाल
Ghaziabad: हाईराइज सोसाइटी में बिल्डर और मेंटेनेंस टीम भले ही मेंटेनेंस के नाम पर मोटी रकम वसूले लेकिन सुविधाओं के नाम पर रेजिडेंट्स को चूना लगाते ही नजर आती है। ज्यादातर सोसाइटी में लिफ्ट मेंटेनेंस पर ध्यान नहीं दिया जाता जिससे रेजिडेंट्स कई बार घंटों लिफ्ट में फंसे रह जाते हैं।
कहां का है ताजा मामला ?
हैरान कर देने वाला ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद (Ghaziabad) से आया है। https://gulynews.com को EXCLUSIVE जानकारी मिली है कि इंदिरापुरमके शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में एक बुजुर्ग सोसाइटी की लिफ्ट में फंस गए। करीब आधा घंटा से भी ज्यादा समय तक सीनियर सिटीजन लिफ्ट के अंदर फंसे रहे। इस दौरान उनके साथ और भी कई रेजिडेंट्स थे। पता चला है कि लिफ्ट सोसाइटी के 9वें और 10वें फ्लोर के बीच अटकी रही। अलार्म बजाने और हेल्प मांगने के बाद भी बुजुर्ग को लिफ्ट से निकालने में आधा घंटा से ज्यादा का समय लग गया
रेजिडेंट्स में रोष
लिफ्ट की इस घटना के बाद से रेजिडेंट्स में रोष है। लोगों का आरोप है कि इस तरह की घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था और मेंटेनेंस के कामकाज के तरीके पर सवाल खड़े करती है। लोगों ने मेंटेनेंस एजेंसी से लिफ्ट मेंटेनेंस पर जोर देने के लिए कहा है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके
बता दें कि कुछ दिन पहले ही नोएडा के पॉश सोसाइटी सेक्टर 94 के सुपरनोवा में लिफ्ट फ्री फॉल की ऐसी ही गंभीर घटना सामने आई थी। इस घटना में एक महिला गंभीर तौर पर जख्मी हो गई थी। जिसके बाद बिल्डर सुपरटेक के सीएमडी आरके अरोड़ा और मेंटनेंस एजेंसी वायजी एस्टेट के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था।
यह भी पढ़ें:-
Fire In Society Flat: सोसाइटी के फ्लैट में लगी आग, बाल-बाल बची जान