April 24, 2024, 2:15 am

UPSSSC PET Result 2023 Out: UP PET 2022 का रिजल्ट जारी, यहां देखें स्‍कोरकार्ड

Written By: गली न्यूज

Published On: Thursday January 26, 2023

UPSSSC PET Result 2023 Out: UP PET 2022 का रिजल्ट जारी, यहां देखें स्‍कोरकार्ड

UPSSSC PET Result 2023 Out: उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्‍शन कमीशन (UPSSSC) ने यूपी पीईटी परीक्षा (UP PET Exam) का रिजल्‍ट घोषित कर दिया है. जो भी उम्मीदवार यूपी प्रीलिमनरी एलिजिबिलिटी टेस्ट में शामिल थे, वे ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. इस बार PET-2022 परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर को दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी.

25 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों से जुड़ी अहम खबर हैं. PET 2022 यानी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के परिणाम जारी हो गए हैं. UPSSSC यानी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने बुधवार को रिजल्ट जारी कर दिया है.

UPSSSC PET Result 2022: ऐसे देखें स्‍कोरकार्ड
  • आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर UPSSSC PET रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • लॉगिन डिटेल्‍स दर्ज करें और सब्‍मिट पर क्लिक करें.
  • आपका रिजल्‍ट स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें.
  • अपने रिजल्‍ट की एक कॉपी अपने पास डाउनलोड कर लें.

यूपी पीईटी परीक्षा (UP PET Exam) 15 और 16 अक्टूबर 2022 को दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी. प्रोविजनल आंसर की 13 दिसंबर 2022 को रिलीज की गई थी जिसपर उम्‍मीदवारों ने 22 दिसंबर तक आपत्तियां दर्ज की थीं. परीक्षा की संशोधित आंसर की 10 जनवरी 2023 को जारी की गई थी. एग्‍जाम रिजल्‍ट फाइनल आंसर की पर आधारित हैं. बता दें कि, टेट की आंसर key 10 जनवरी 2023 को की गई थी और फाइनल आंसर की 13 दिसंबर 2022 को जारी की गई थी और ऑब्जेक्शन के लिए 22 दिसंबर तक विंडो दिया गया था.

परीक्षा से जुड़ी अहम बातें –
  • 15 और 16 अक्टूबर 2022 को प्रदेश के 75 जनपदों में चार पालियों (प्रतिदिन 2 शिफ्ट) में परीक्षा का आयोजन किया गया था,
  • परीक्षा के लिए 1899 केंद्र बनाए गए थे,
  • PET 2022 का स्कोर एक साल यानी 24 जनवरी 2024 तक वैलिड रहेगा,
  • परीक्षा में कुल 25 लाख 11 हजार 968 अभ्यर्थी शामिल हुए थे,
  • 194 अभ्यर्थियों को प्रश्नपुस्तिका संख्या गलत या न भरने के कारण अभ्यर्थन Cancelled यानी निरस्त किया गया हैं,
  • 22 अभ्यर्थियों का परिणाम Under Investigation यानी जांच के अधीन प्रकाशित किया जा रहा है.
  • 497 अभ्यर्थियों को केंद्र अधीक्षक द्वारा प्रवेश दिया गया है, उनके परीक्षा परिणाम या स्कोर में Provisionally Allowed के साथ जारी किया गया हैं.
  • 21 अभ्यर्थियों को परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पाया गया था, उनके स्कोर कार्ड में Unfair Means अंकित करते हुए आयोग द्वारा अभ्यर्थन निरस्त किया गया हैं.
ये भी पढ़ं-

Lavanya Apartment fire: नोएडा के लवन्या अपार्टमेंट में लगी आग, छोटी सी लापरवाही से हो सकता था बड़ा हादसा!

रिजल्ट जारी होते ही क्रेश हुई वेबसाइट

PET 2022 के परिणाम जारी होने की खबर आते ही बड़े पैमाने पर अभ्यर्थियों ने वेबसाइट को लॉगिन करना शुरू किया. पर आयोग के तमाम दावों के बावजूद कुछ ही मिनटों में वेबसाइट बैठ गई.

देर रात तक अभ्यर्थियों द्वारा लॉगिन करने पर Service Unavailable यानी सर्विस अनअवेलेबल का मैसेज ही स्क्रीन पर दिखा. हालांकि आयोग के अफसरों ने बताया कि देर रात तक ट्रैफिक का लोड कम होने के बाद अभ्यर्थी आराम से रिजल्ट देख कर स्कोर कार्ड डाऊनलोड कर सकेंगे.

प्रदेश के इतिहास की सबसे बड़ी परीक्षा रही थी PET 2022

PET 2022 को यूपी के अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा के सफल आयोजन के रूप में देखा जाएगा. 2 दिनों के 4 पालियों में 75 जिलों के 1899 केंद्रों हुए एग्जाम में 37 लाख 58 हजार 209 रजिस्ट्रेशन के सापेक्ष 25 लाख 11 हजार 968 अभ्यर्थी एग्जाम देने पहुंचे थे. यह अब तक का एक रिकॉर्ड हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.