May 21, 2024, 1:24 pm

UP Weather Forecast: हीट वेव अलर्ट, दोपहर के वक्त घर से न निकलें…रखें अपना ध्यान

Written By: गली न्यूज

Published On: Tuesday April 30, 2024

UP Weather Forecast: हीट वेव अलर्ट, दोपहर के वक्त घर से न निकलें…रखें अपना ध्यान

UP Weather Forecast: गर्मी की मार थमने का नाम नहीं ले रही है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी 41 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान चल रहा है। लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से हीट वेव की चेतावनी जारी की गई है। ऐसे में जितना मुमकिन हो घर से बाहर न निकलें और अपना ध्यान रखें।

क्या है पूरा मामला

बतादें, उत्तर प्रदेश (UP Weather Forecast) में इन दिनों हीट वेव का कहर है। इसके अलावा 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म हवाएं भी चल रही है, जिस वजह से लोगों को बाहर निकलने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं उत्तर प्रदेश का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस चल रहा है। लोगों को दिन और रात दोनों में ही गर्मी से राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही है।

लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से जिन जिलों के लिए हीट वेव की चेतावनी जारी की गई है उसमें बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर और इसके आसपास के जिलों में ताप लहर और लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है। यहां के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी 41 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान चल रहा है।

अभी नहीं मिलेगी राहत

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि अभी अप्रैल चल रहा है। मई और जून तक फिलहाल मौसम में उतार चढाव होते रहेंगे लेकिन गर्मी से कोई राहत मिलती हुई फिलहाल अभी नजर नहीं आ रही है। ताप लहर अभी जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें…

Dog Issues: खूंखार आवारा कुत्तों से मिलेगा छुटकारा, प्राधिकरण ने बनाई योजना…

बरेली से इटावा तक ऐसा रहेगा मौसम

बरेली, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर समेत इटावा में न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 40 से 41 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

नोएडा और गाजियाबाद में ऐसा रहेगा मौसम

आजमगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, सहारनपुर, बाराबंकी, कन्नौज और हरदोई जैसे जिलों में अधिकतम तापमान 40 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.