उत्तर प्रदेश: तीसरे फेज के चुनाव से पहले नेताओं की जोरदार रैली, कानपुर में आज शाह और अखिलेश
उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण का चुनाव निपट जाने के बाद अब तीसरे चरण के चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है… बीजेपी, एसपी, बीएसपी जैसे दल वोटरों को साधने के लिए जोरदार रैलियां कर रही हैं। आज बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मैनपुरी और कानपुर में चुनावी जनसभा और रोड शो है तो वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ रायबरेली और लखनऊ में रैली करेंगे.. साथ ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की भी प्रयागराज में चुनाव प्रचार करेंगे।
कानपुर के दंगल में आज अखिलेश यादव और अमित शाह आमने सामने हैं…पहले अखिलेश यादव रैली करके अपनी सियासी ताकत दिखाएंगे…तो उसके कुछ देर बाद ही अमित शाह कानपुर की सड़क पर पदयात्रा करके वोटरों को बीजेपी के पक्ष में रिझाने की कोशिश करेंगे…
चुनाव प्रचार करने के क्रम में अखिलेश यादव आज कानपुर सिटी में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे…बैठक के बाद अखिलेश यादव यहां ढाई बजे रैली में भाग लेंगे…वहीं बीजेपी की ओर अमित शाह शाम 4 बजे कानपुर के खोयामंडी से सीसामऊ तक पदयात्रा करेंगे…इसके बाद शाम पौने पांच बजे कानपुर के ही गणेश मंदिर घंटाघर से आर्यनगर तक पदयात्रा करेंगे…अमित शाह पदयात्रा के जरिए यहां के वोटर्स से संपर्क करेंगे…
कानपुर को आमतौर पर बीजेपी का गढ़ माना जाता है…1991 से लेकर 2019 तक हुए 8 लोकसभा चुनाव में बीजेपी यहां से 5 बार जीत चुकी है…पिछले विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी को यहां बड़ी कामयाबी मिली थी…
कानपुर में विधानसभा की 10 सीटें हैं 2017 के विधानसभा चुनाव में 7 सीटों पर बीजेपी को कामयाबी मिली थी…2 सीट समाजवादी पार्टी को मिली थी…जबकि कांग्रेस 1 सीट जीतने में सफल रही थी…
इस बार भी बीजेपी 2017 वाली सफलता दोहराने की कोशिश में है…जबकि समाजवादी पार्टी का इरादा बीजेपी के इस गढ़ में बड़ी सेंध लगाने का है…यही कारण है कि दोनों दलों की ओर से अमित शाह और अखिलेश यादव जैसे दिग्गज नेता आज यहां चुनाव प्रचार में उतर रहे हैं…
कानपुर में रैली करने करने के अलावा अखिलेश यादव आज दोपहर साढ़े ग्यारह बजे रायबरेली में…साढ़े बारह बजे फतेहपुुर में और साढ़े तीन बजे उन्नाव में रैली करेंगे…अमित शाह आज कानपुर में पदयात्रा करने के अलावा दोपहर 12 बजे औरैया में और 2 बजे मैनपुरी में जनसभा करेंगे
यूपी में दो चरणों की वोटिंग के बाद अब सभी दलों की निगाहें 20 और 23 फरवरी को होने वाले तीसरे और चौथे चरण के चुनाव पर टिक गई हैं…और इसके लिए हर दल के कार्यकर्ताओं के साथ ही दिग्गज नेताओं ने भी अपनी पूरी ताकत चुनाव प्रचार में झोंक दी है…