November 23, 2024, 1:16 am

School Controversy: बरेली में एक सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल ने कराई ‘मेरे अल्लाह…’ प्रार्थना, सस्पेंड

Written By: गली न्यूज

Published On: Friday December 23, 2022

School Controversy:  बरेली में एक सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल ने कराई ‘मेरे अल्लाह…’ प्रार्थना, सस्पेंड

School Controversy: उत्तर प्रदेश में बरेली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल और एक शिक्षा के खिलाफ FIR दर्ज हुई है. इनपर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है. स्कूल का एक वीडियो कुछ दिन पहले वायरल हुआ था. उसमें सुबह की प्रेयर में बच्चे मुहम्मद इकबाल की ‘लब पे आती है दुआ’ कविता गा रहे थे (UP School Prayer Controversy Bareilly). मामला उसी से जुड़ा हुआ है.

https://gulynews.com की जानकारी के अनुसार FIR स्थानीय विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी, सोमपाल सिंह राठौर ने दर्ज कराई थी. पुलिस थाने में दर्ज शिकायत में आरोप लगाया गया कि स्कूल की प्रिंसिपल नाहिद सिद्दीकी और वजीरुद्दीन हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से ‘मुस्लिम वाली प्रार्थना’ पढ़वा रहे थे. कहा गया कि दोनों बच्चों के धर्मांतरण की तैयारी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

woman kills puppies: यूपी में महिला ने 9 पिल्लों को तालाब में डुबाकर मार डाला, केस दर्ज

खबर है कि दोनों आरोपियों को स्कूल से सस्पेंड कर दिया गया है. वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. करीब 17 सेकेंड के इस वीडियो में स्कूल के कुछ बच्चे वही कविता पढ़ते सुने जा रहे हैं. वीडियो में सुनाई दे रहा है- मेरे अल्लाह बुराई से बचाना मुझको… जानकारी के अनुसार इस सरकारी स्कूल में 1 से 8वीं क्लास तक के लगभग 265 बच्चे पढ़ते हैं.

कविता की लाइन इस तरह हैं-

लब पे आती है दुआ बन के तमन्ना मेरी
ज़िंदगी शम्अ की सूरत हो ख़ुदाया मेरी!
दूर दुनिया का मिरे दम से अँधेरा हो जाए!
हर जगह मेरे चमकने से उजाला हो जाए!
हो मिरे दम से यूँही मेरे वतन की ज़ीनत
जिस तरह फूल से होती है चमन की ज़ीनत

ज़िंदगी हो मिरी परवाने की सूरत या-रब
इल्म की शम्अ से हो मुझ को मोहब्बत या-रब
हो मिरा काम ग़रीबों की हिमायत करना
दर्द-मंदों से ज़ईफ़ों से मोहब्बत करना
मिरे अल्लाह! बुराई से बचाना मुझ को
नेक जो राह हो उस रह पे चलाना मुझ को

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.