November 23, 2024, 7:11 am

UP IPS Transfer: एडीजी रैंक के इन ऑफिसर्स का ट्रांसफर, जानें किसकी कहां हुई तैनाती

Written By: गली न्यूज

Published On: Tuesday January 2, 2024

UP IPS Transfer: एडीजी रैंक के इन ऑफिसर्स का ट्रांसफर, जानें किसकी कहां हुई तैनाती

UP IPS Transfer: यूपी से आईपीएस अधिकारियों के तबादले से जुड़ी बड़ी खबर है। योगी सरकार ने एडीजी रैंक के सात अधिकारियों का तबादला कर दिया है। डीके ठाकुर को एडीजी जोन मेरठ की जिम्मेदारी और सुजीत पांडेय को पीएसी के मुखिया बनाया गया है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक योगी सरकार ने सोमवार देर रात सात वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। करीब चार माह पूर्व कानपुर का कमिश्नर बनने के बाद लगातार विवादों में रहने वाले आरके स्वर्णकार को हटा दिया गया है। उनको सीतापुर में ऑर्म्ड पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज भेजा गया है। वहीं, गोरखपुर के एडीजी जोन अखिल कुमार को कानपुर का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है।

इसी तरह उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड में तैनात डीके ठाकुर को मेरठ जोन का एडीजी बनाया गया है। मेरठ के एडीजी जोन राजीव सभरवाल को मुरादाबाद में डॉ. बीआर अंबेडकर पुलिस अकादमी भेजा गया है। ऑर्म्ड पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में तैनात सुजीत पांडेय को एडीजी पीएसी बनाया गया है। एडीजी पीएसी केएस प्रताप कुमार को गोरखपुर जोन का एडीजी बनाया गया है। यूपी 112 में संवाद अधिकारियों के विरोध-प्रदर्शन के बाद हटाकर प्रतीक्षारत किए गये एडीजी अशोक कुमार सिंह को उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड भेजा गया है।

यह भी पढ़ें…

Noida News: गलत दिशा में गाड़ी चलाने पर हुआ झगड़ा तो कहीं स्टूडेंट से ठगे 10 हजार

Leave a Reply

Your email address will not be published.