May 8, 2024, 4:57 pm

चुनाव: 103 करोड़ कैश जब्त, 9 लाख लाइसेंसी बंदूक भी जमा कराए गए

Written By: गली न्यूज

Published On: Monday March 7, 2022

चुनाव: 103 करोड़ कैश जब्त, 9 लाख लाइसेंसी बंदूक भी जमा कराए गए

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आखिरी और सातवें चरण (7th phase) के लिए वोटिंग जारी है। वोटिंग सेंटर पर लंबी-लंबी कतारें लगी हैं । इस वोटिंग के लिए सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है और वोटर्स (voters) से वोट डालने की अपील की है। इस बीचयूपी चुनाव से जुड़ी बेहद हैरान करने वाली खबर आई है।

आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में अब तक 8,96,069 लाइसेन्सी शस्त्र (Arms) जमा कराए गए हैं। 2080 लाइसेन्स निरस्त किए जा चुके हैं। CRPC के तहत 32,97,746 लोग पाबन्द किए जा चुके हैं। इतना ही नहीं आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर अब तक विभिन्न धाराओं में 2096 FIR दर्ज किए जा चुके हैं। इतना ही नहीं अबतक इस पूरे चुनाव अभियान के तहत अलग-अलग जगहों से 103.52 करोड़ रूपये से अधिक का कैश बरामद किए जा चुके हैं।

इसके साथ सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से अब तक कुल 1,36,78,880 प्रचार सामग्री हटायी गयी है, जिसमें से सार्वजनिक स्थानों से 1,03,35,314 एवं निजी स्थानों से 33,43,566 प्रचार सामग्री हटायी गयी हैं। उन्होंने बताया कि अब तक सार्वजनिक स्थानों से वाल राइटिंग के 6,82,977 पोस्टर के 44,09,508 बैनर के 34,26,008 तथा 18,16,821 अन्य मामलों में कार्रवाई की गयी है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पुलिस विभाग एवं आयकर विभाग की कार्रवाई में अब तक लगभग 103.52 करोड़ रूपये का कैश बरामद किया गया है। आयकर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 5,04,500 रुपये की बरामदगी की जांच की जा रही है। इसके अतिरिक्त आबकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक 61.40 करोड़ रूपये से अधिक कीमत की 22,66,830 लीटर शराब जब्त किया गया है। इसी प्रकार नारकोटिक्स और पुलिस विभाग ने अब तक 47.07 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य का 17,576 किलो ड्रग्स जब्त किया गया है। साथ ही पुलिस एवं आयकर विभाग द्वारा अब तक लगभग 40.46 करोड़ रुपये मूल्य की 392 किग्रा0 की बहुमूल्य धातुएं बरामद की गयी। इसके अतिरिक्त लगभग 93.38 करोड़ रूपये मूल्य की अन्य वस्तुएं भी ब

Leave a Reply

Your email address will not be published.