May 3, 2024, 6:32 pm

UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड रिजल्ट हुआ जारी, जानें किसने किया टॉप

Written By: गली न्यूज

Published On: Saturday April 20, 2024

UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड रिजल्ट हुआ जारी, जानें किसने किया टॉप

UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 जारी कर दिया गया है। इस साल यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में 89.55 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 के साथ ही टॉपर लिस्ट और मार्कशीट भी वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर यूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2024 और टॉपर लिस्ट चेक की जा सकती है।

क्या है पूरा मामला

बतादें, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board Result 2024) ने तय समय दोपहर दो बजे अपनी आधिकारिक वेबसाइट results.upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर घोषित कर दिया। इसी के साथ 55 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं का इंतजार भी खत्म हो गया है। बोर्ड ने प्रयागराज मुख्यालय से टॉपर्स लिस्ट भी जारी की है। इस बार शुभम वर्मा ने कक्षा 12वीं में पूरे राज्य में टॉप किया है। बागपत बड़ौत के विष्णु चौधरी, अमरोहा की काजल सिंह और सीतापुर की कशिश मौर्य दूसरे नंबर हैं।

हाईस्कूल के टॉपर

प्राची निगम- 98.50%, सीतापुर
दीपिका सोनकर- 98.33% फ़तेहपुर
नव्या सिंह- 98%, सीतापुर ने तीसरा स्थान हासिल किया है।
स्वाति सिंह- 98%, सीतापुर

12वीं के टॉपर

शुभम वर्मा- 97.80%,सीतापुर
विशु चौधरी- 97.60% बागपत
काजल सिंह- 97.60%,अमरोहा

इतने स्टूडेंट्स ने दी थी परीक्षा…

इस साल कुल 55 लाख 25 हजार 308 स्टूडेंट्स ने यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था इनमें से 29 लाख 99 हजार 507 स्टूडेंट्स ने 10वीं बोर्ड परीक्षा दी थी। यूपी बोर्ड मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य 30 मार्च, 2024 को पूरा कर लिया गया था। उसके बाद से ही स्टूडेंट्स यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे थे।

स्कूल से लेनी होगी ऑरिजनल मार्कशीट

रिजल्ट जारी होने से विद्यार्थियों को यह तो पता चल गया है कि उन्होंने किस सब्जेक्ट में कितने अंक हासिल किए हैं। रिजल्ट से पता चल गया है कि पास हुए हैं या नहीं, लेकिन छात्र/छात्राओं को इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि उनको मूल मार्कशीट स्कूल से ही प्राप्त करनी है। डिजिटल मार्कशीट आधिकारिक दस्तावेज के बराबर नहीं मानी जाती है। कॉलेज में दाखिला लेने के लिए आपके पास मूल मार्कशीट होनी जरूरी है।

यह भी पढ़ें…

Bank Lockers Safety: बैंक लॉकर में रखने जा रहे हैं कीमती सामान और दस्तावेज, तो इन बातों का रखें ध्यान…

ऐसे देखें रिजल्ट

डिजिलॉकर यूपी बोर्ड हाईस्कूल, इंटरमीडिएट परिणाम जांचने का एक और महत्वपूर्ण तरीका है। मार्कशीट तक पहुंचने के लिए नीचे उल्लिखित चरण-दर-चरण मार्गदर्शिका देखें…

  • आधिकारिक वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं।
  • आधार कार्ड नंबर का उपयोग करके साइन अप करें।
  • डिजिलॉकर खाते में लॉग इन करें।
  • मार्कशीट प्राप्त करने के लिए कक्षा 10वीं में से चुनें।
  • उत्तर प्रदेश राज्य हाई स्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षा बोर्ड चुनें।
  • रोल नंबर दर्ज करें और ड्रॉप-डाउन मेनू से यूपी बोर्ड से उत्तीर्ण होने का वर्ष चुनें।
  • यूपी बोर्ड परिणाम 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.