सावधान ! अब चालान भी होगा और हाथों-हाथ जुर्माना भी भरना होगा
Traffic police got machines for payment on the spot: अगर आप गाड़ी चलाते है तो सावधान रहें क्योंकि आपकी जरा सी लापरवाही आप के जेब ढीले करा देंगे. नोएडा में ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक करने के लिए ट्रैफिक विभाग सख्ती करने जा रहा है. अब आपने ट्रैफिक नियम तोड़े तो चालान के साथ जुर्माना का भुगतान भी करना होगा. इसके लिए लखनऊ से पीओएस मशीनें भेजी गई हैं.
जी हां अब मौके पर चालान के भुगतान के लिए यातायात पुलिस (Traffic police) को 75 पीओएस मशीनें (POS machines) लखनऊ से नोएडा आ गई हैं. पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण देने का काम शुरू हो गया हैं. अधिकारियों का दावा है कि एक सप्ताह में मौके पर चालान के भुगतान की व्यवस्था लागू कर दी जाएगी. लोग डेबिट, क्रेडिट कार्ड आदि से भुगतान कर सकेंगे.
पढ़ें: नोएडा: ईकोटेक- 3 में संदिग्ध अवस्था में विवाहिता की मौत, पति समेत ससुराल पक्ष पर केस दर्ज