November 22, 2024, 1:49 am

UP IAS Transfer: यूपी में IAS अफसरों के तबादले, 9 जिलों के बदले गए डीएम, देखिए लिस्ट

Written By: गली न्यूज

Published On: Saturday September 2, 2023

UP IAS Transfer:  यूपी में IAS अफसरों के तबादले, 9 जिलों के बदले गए डीएम, देखिए लिस्ट

UP IAS Transfer: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh news) में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. शुक्रवार को यूपी में 11 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं. तबादलों के तहत 9 जिलों के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट भी बदले गए हैं. यहां देखिए लिस्ट…

अंकित अग्रवाल को रामपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है. वहीं, आलोक सिंह कानपुर देहात के डीएम बनाए गए हैं. प्रेम रंजन को एटा का जिलाधिकारी तो वहीं अक्षय त्रिपाठी को ललितपुर का डीएम बनाया गया है. संतकबीरनगर का डीएम महेंद्र सिंह तंवर तो बिजनौर का डीएम रविंद्र कुमार मंदार को बनाया गया है.

प्रियंका निरंजन को मिर्जापुर का बनाया गया डीएम

उमेश मिश्रा कुशीनगर के नए डीएम बनाए गए हैं तो वहीं, प्रियंका निरंजन को मिर्जापुर का डीएम बनाया गया है. दिव्या मित्तल बस्ती की डीएम बनाई गई हैं. इस बीच कानपुर देहात की विवादित डीएम नेहा जैन को हटा दिया गया है. अब नेहा विशेष सचिव आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक होंगी.

एक महीने पहले हुए थे 14 IPS के ट्रांसफर

इससे पहले 30 जुलाई को 14 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए थे. इस क्रम में 10 जिलों के कप्तान बदले गए थे. इसमें बरेली एसएसपी रहे प्रभाकर चौधरी को 32वीं पीएसी लखनऊ भेजा गया था. इसके साथ ही एसपी सीतापुर रहे सुशील चंद्रभान को एसएसपी बरेली बनाया गया था. चक्रेश मिश्रा को सीतापुर के एसपी पद की जिम्मेदारी दी गई थी. वहीं, मिर्जापुर एसपी संतोष मिश्रा को डीजीपी मुख्यालय में एसपी क्राइम की जिम्मेदारी दी गई थी.

ये भी पढ़ें-

Ghaziabad Fraud news: PayTm से करते हैं पेमेंट तो सावधान हों जाएं.. ऐसे शिकारियों का शिकार बन सकते हैं आप

तब कन्नौज के एसपी कुंअर अनुपम सिंह को एसपी अमरोहा बनाया गया था. विनीत जायसवाल को चंदौली का एसपी और मिर्जापुर का नया एसपी अभिनंदन को बनाया गया था. वहीं, मोहम्मद मुस्ताक को एसपी ललितपुर और अमित कुमार आनंद को एसपी कन्नौज की जिम्मेदारी दी गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published.