Girl Beat Elderly Man: गाजियाबाद की हाउसिंग सोसाइटी में दबंग लड़की ने बुजुर्ग को डंडे से पीटा, मारपीट का VIDEO वायरल, जांच में जुटी पुलिस
Girl Beat Elderly Man: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से बेहद हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां की एक हाउसिंग सोसाइटी में एक लड़की एक बुजुर्ग को पीटती नजर आई. और अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इतना ही नहीं वीडियो सामने आने के बाद गाजियाबाद पुलिस भी एक्शन में है.
कहां का है मामला
बेहद हैरान कर देने वाला ये पूरा मामला गाजियाबाद के क्रॉसिंग सोसाइटी की है. मिली जानकारी के मुताबिक यहां कि पंचशील वेलिंगटन सोसाइटी में रहने वाली एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो में ये लड़की करीब 80 साल की बुजुर्ग की पिटाई ( Girl Beat Elderly Man) करते नजर आ रही है. हालांकि इस दौरान कुछ लोग बीच-बचाव करते भी नजर आ रहे हैं लेकिन लड़की के अड़ियल रवैये के सामने सबकुछ फीका नजर आ रहा है.
बुजुर्ग को क्यों पीटा
पता चला है कि पंचशील वेलिंगटन सोसाइटी में रहने वाली इस लड़की की पहचान एक डॉग लवर्स की है. बुजुर्ग शख्स ने कुत्ते पर कुछ टिप्पणी की थी. पता चला है कि लड़की इसी को लेकर बुजुर्ग से बेहद नाराज थी. ये नाराजगी इतनी बढ़ी की लड़की डंडे लेकर बुजुर्ग को खदेड़ने तक लगी. इतना ही नहीं भड़कती हुई लड़की बुजुर्ग पर डंडे से हमला कर दी और बुजुर्ग को भद्दी- भद्दी गालियां देने लगी.
वीडियो यहां देखें:-
सोसाइटी में डंडा लेकर चलती है मैडम.. बुजुर्ग को पीटने का आरोप, वीडियो वायरल @ghaziabadpolice
@Uppolice
#Ghaziabad#Madame #Gulynews pic.twitter.com/3aN82EmN1H— Guly News (@gulynews) August 2, 2023
एक्शन में पुलिस
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद गाजियाबाद पुलिस एक्शन में है. थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक में इस बारे में एक केस दर्ज किया गया है. और फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. बता दें कि इन दिनों हाई राइज अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों का पारा हाई है. अभी रविवार को ही नोएडा की गार्डन ग्लोरी सोसाइटी से इसी तरह की बेहद हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई थी. इस वीडियो में एक महिला सोसाइटी के गार्ड को बुरा भला कहते और गार्ड को जान से मारने की धमकी देते नजर आई थी. पुलिस ने इस मामले में भी मुकदमा दर्ज किया था और आगे की कार्रवाई में जुटी थी.
यह भी पढ़ें:- नोएडा-ग्रेटर नोएडा में बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर, 32 सब-इंस्पेक्टर समेत 54 पुलिसकर्मी हुए इधर से उधर.. देखें पूरी लिस्ट