Noida: बैडमिंटन खेलते वक्त हुई प्लेयर की मौत, नोएडा स्टेडियम की घटना
Badminton player death in Noida Stadium: उत्तर प्रदेश के नोएडा से बेहद दिल दहला देने वाली यह खबर आई है। यहां एक शख्स की उस वक्त मौत हो गई जब वह बैडमिंटन खेल रहा था। पहली नजर में यह मामला बेहद चौका देने वाला है लेकिन यही हकीकत है।
कहां का है मामला
बेहद हैरान कर देने वाला यह मामला नोएडा के सेक्टर 21A का है। यहां के नोएडा स्टेडियम में उस वक्त हंगामा मच गया जब एक शख्स को अचानक हार्ट अटैक आ गया और मौत के मुंह में चला गया। अचानक हुए इस हादसे के बाद स्टेडियम के अंदर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। लेकिन सभी लोग असहाय दिखाई दिए।
कैसे हुई मौत
दरअसल स्टेडियम के अंदर महेंद्र शर्मा नाम का एक शख्स बैडमिंटन खेल रहा था। लेकिन वो अपना गेम ओवर कर पाता उसके पहले ही वह ओवर हो गया। अचानक हाथ से खाया और फिर महेंद्र जमीन पर ऐसे गिरे कि फिर उठ नहीं पाए। आनन फानन में मौके पर मेडिकल टीम को बुलाया गया, तुरंत सीपीआर भी दी गई लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ। बाद में शख्स को नजदीकी मेट्रो अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
वीडियो यहां देखें :-
नोएडा स्टेडियम में बैडमिंटन खेलते हुए 52 साल के व्यक्ति की मौत हो गई। मौके पर पहुंचीं मेडिकल टीम की कोशिशों के बाद भी शख्स को नहीं बचाया जा सका। #heartattack #LatestNews#GulyNews pic.twitter.com/EUyFP34KRG
— Guly News (@gulynews) June 10, 2023
क्या कहते हैं लोग
यह दर्दनाक हादसा जिस वक्त हुआ उस वक्त बड़ी संख्या में लोग वहां बैडमिंटन खेल रहे थे। बैडमिंटन कोर्ट नंबर 1 में बैडमिंटन खेल रहे फिजीशियन संदीप कारवाल ने बताया महेंद्र शर्मा अपना गेम बैडमिंटन कोर्ट नंबर 2 में खेल रहे थे। अचानक उन्हें हार्ट अटैक आया । जानकारी मिलने पर मेट्रो हॉस्पिटल की टीम मौके पर पहुंची लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।