May 14, 2024, 3:38 am

Ghaziabad cyber crime: कुत्ते का इलाज करने के नाम पर ठगी, साइबर ठगी से ऐसे बचें

Written By: गली न्यूज

Published On: Wednesday August 16, 2023

Ghaziabad cyber crime: कुत्ते का इलाज करने के नाम पर ठगी, साइबर ठगी से ऐसे बचें

Ghaziabad cyber crime: गाजियाबाद से साइबर ठगी का मामला सामने आया है. यहां एक कुत्ते को बचाने के लिए इंटरनेट से नंबर निकालकर पशु बचाव दल को कॉल करना शुभम सिंह को महंगा पड़ गया. मधुबन बापूधाम में रहने वाले शुभम सिंह से साइबर ठगों ने पांच हजार रुपये ठग लिए. शुभम को बैंक से भेजे गए मैसेज से पता चला कि उसके खाते से 5 हजार रुपये निकाले गए हैं, जिसकी जानकारी शुभम ने पुलिस को दी है.

क्या है मामला ?

शुभम सिंह गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम के सीबीआई अकादमी में रहते हैं. उसके पिता सीबीआई में हेड कांस्टेबल है. सोमवार को शुभम के पड़ोस में दो कुत्ते आपस में लड़ने लगे. उनमें से एक कुत्ता घायल हो गया. शुभम ने उसका इलाज कराने के लिए इंटरनेट पर जानवरों को बचाने वाली संस्था को खोजना शुरू किया. उसे इंटरनेट पर एक संस्था मिली. जब शुभम ने संस्था में कॉल किया तो उधर से कहा गया कि बचाव टीम को भेजने से पहले आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा. आप 5 रुपये जमा कीजिए. शुभम ने यूपीआई के जरिए 5 रुपये भेज दिए. इसके बाद उन्होंने कहा कि आपके पास एक ओटीपी आया होगा, आप वह बता दीजिए. शुभम ने जैसे ही ओटीपी बताया, उसके बैंक से 5 हजार रुपये कटने का मैसेज आ गया. उसे अपने साथ हुए फ्रॉड का एहसास हुआ तो उसने इसकी शिकायत पुलिस से की है.

ये भी पढ़ें-

Noida news: लिफ्ट का तार टूटने से हुई थी बुजुर्ग की मौत, सोसायटी वालों ने दी श्रद्धांजलि, पुलिस पर लाठीचार्ज का आरोप

ऑनलाइन धोखाधड़ी से कैसे रहें सावधान
  1. यदि पांच लाख से ज्यादा रकम की ठगी हो तो साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराएं. पांच लाख से कम की रकम हो तो जिला पुलिस स्टेशन में शिकायत लेकर जाएं.
  2. 1930 नंबर पर काल करें. वहां शिकायत को फीड कर लिया जाता है. वहां से रियल टाइम ट्रैकिंग होती है.
  3. cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं.
  4. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मिलें.
  5. यदि उत्तर प्रदेश में शिकायत दर्ज करानी हो तो upcop अप्लीकेशन डाउनलोड कर उस पर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
  6. बिना देर किए अपने बैंक को सूचित करें.
  7. लाटरी और इनाम के नाम पर धोखाधड़ी से बचे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.