Gardenia Glory Society: सोसाइटी के अंदर कुत्ते ने किया जोरदार अटैक, महिला डॉक्टर हुई बुरी तरह जख्मी, पुलिस ने दर्ज किया केस
Gardenia Glory Society: दिल्ली नोएडा सोसाइटी में कुत्ते के काटने के मामले थामने का नाम नहीं ले रहे है।ये कुत्ते कभी बच्चों को अपना शिकार बनाते है तो, कभी बड़ों को। हाल ही में नोएडा सेक्टर-46 स्थित गार्डेनिया ग्लोरी सोसाइटी (Gardenia Glory Society) से सामने आया है।जहां कुत्ते ने महिला पर जोरदार हमला कर डाला। हमले में कुत्ते ने महिला का चहरे नोंच डाला। जिसके बाद महिला का चेहरा पूरी तरह से जख्मी हो गया है।
कहां है मामला
नोएडा में सेक्टर-46 स्थित गार्डेनिया ग्लोरी सोसाइटी (Gardenia Glory Society) में पालतू कुत्ते ने सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital) की महिला डॉक्टर के चहरे पर काट लिया। इससे उनके चेहरे पर काटने के निशान बन गए हैं। महिला चिकित्सक का कहना है कि उनकी हाल ही में शादी होने वाली है। ऐसे में वह चेहरे पर हुए दाग से परेशान हैं। मामले में महिला डॉक्टर की शिकायत पर कोतवाली सेक्टर।39 पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
सोसाइटी निवासी सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital) की चिकित्सक डॉ.अन्विता विनीत ने पुलिस से शिकायत की है कि 20 नवंबर की सुबह फ्लैट की तरफ जा रही थीं। तभी पालतू कुत्ते ने उनके ऊपर हमला कर दिया। कुत्ते के काटने से चेहरे से खून निकलने लगा और धब्बा बन गया है। अस्पताल में इलाज कराया तो चिकित्सकों ने कहा कि एक साल तक चेहरे के धब्बों का इलाज कराना होगा।
#नोएडा के सेक्टर-46 की #गार्डन_ग्लोरी सोसायटी में पालतू #कुत्ते ने महिला डॉक्टर पर हमला कर चेहरे पर काटा। कुत्ते का मालिक बोला: पुलिस के पास जाओ, जो कर सकती है कर लो। महिला डॉक्टर की शिकायत पर थाना सेक्टर-39 पुलिस ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया। @noidapolice #Noida pic.twitter.com/OmNGdXfuGU
— Guly News (@gulynews) November 26, 2023
कुत्ते के मालिक पर धमकी देने का आरोप
महिला चिकित्सक का आरोप है कि कुत्ते का मालिक इस घटना के बाद घर पर आया और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराने की धमकी दी। इसके बाद किसी दूसरे व्यक्ति से फोन करवा कर भी उसने धमकी दिलवाई। इससे पहले कुत्ते के मालिक ने कहा था कि इस घटना में हुए नुकसान का भरपाई वह कर देगा। लेकिन इसके बाद से वह महिला चिकित्सक का फोन नहीं उठा रहा है और व्हाट्सएप मैसेज का जवाब भी नहीं दे रहा है। इलाज में अब तक महिला चिकित्सक के 30 हजार रुपए खर्च हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें:-