November 22, 2024, 1:36 pm

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में आज इन रास्तों पर जानें से बचें, जानिए ट्रैफिक एडवायजरी की डिटेल्स

Written By: गली न्यूज

Published On: Saturday September 2, 2023

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में आज इन रास्तों पर जानें से बचें, जानिए ट्रैफिक एडवायजरी की डिटेल्स

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में होने वाले जी-20 समिट (Delhi G-20 Summit) के दिन करीब आ रहे हैं. इसके लिए आज यानी 2 सितंबर को पुलिस जी20 शिखर सम्मेलन के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल करेगी और दिल्ली के विभिन्न हिस्सों से नई दिल्ली जिले की ओर काफिलों को ले जाएगी. इसके चलते आज, शनिवार को ट्रैफिक जाम लगने की संभावना है. दिल्ली पुलिस ने यात्रियों को शनिवार और रविवार को मेट्रो सेवा का इस्तेमाल करने की सलाह दी है.

एडवाइजरी में कहा गया है कि शनिवार को रिहर्सल का समय सुबह 8.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक, शाम 4.30 बजे से शाम 6 बजे तक और शाम 7 बजे से 11 बजे तक होगा.

कारकेड रिहर्सल के दौरान ये रास्ते रहेंगे बंद पर यात्रा
  • सरदार पटेल मार्ग – पंचशील मार्ग 11 मूर्ति
  • सरदार पटेल मार्ग – कौटिल्य मार्ग   आर/ए तीन मूर्ति
  • आर/ए जीकेपी    आर/ए गोल मेथी
  • आर/ए एमएलएनपी   आर/ए मानसिंह रोड
  • सी – हेक्सागोन      मथुरा रोड
  • जाकिर हुसैन मार्ग – सुब्रमण्यम भारती मार्ग, भैरों रोड – रिंग रोड
  • आर/ए ब्रिगेडियर. होशियार सिंह मार्ग आर/ए यशवंत प्लेस
  • आर/ए सत्य मार्ग/शांतिपथ    आर/ए कौटिल्य
  • आर/ए विंडसर प्लेस जनपथ-कर्तव्यपथ
  • बाराखंभा रोड रेड लाइट    टॉल्स्टॉय मार्ग- जनपथ
  • आर/ए क्लेरिजेज    विवेकानंद मार्ग
  • मोती बाग फ्लाईओवर के नीचे लोदी फ्लाईओवर के नीचे
  • प्रेस एन्क्लेव रोड – लाल बहादुर शास्त्री मार्ग  चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के नीचे
  • जोसेफ टीटो मार्ग – सिरी फोर्ट रोड-शेरशाह रोड

कारकेड रिहर्सल के दौरान, यात्रियों को इन सड़कों पर सामान्य से ज्यादा ट्रैफिक मिल सकता है. इसलिए अगर आप इन रास्तों पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो अधिक समय लेकर घर से निकलें या यात्री इन रास्तों का कर सकते हैं इस्तेमाल-

नार्थ-साउथ कॉरिडोर 
  • रिंग रोड – आश्रम चौक – सराय काले खां – महात्मा गांधी मार्ग – आईपी फ्लाईओवर – महात्मा गांधी मार्ग – आईएसबीटी कश्मीरी गेट – रिंग रोड – मजनू का टीला.
  • एम्स चौक से – रिंग रोड – धौला कुआं – रिंग रोड – बरार स्क्वायर – नारायणा फ्लाईओवर – राजौरी गार्डन जंक्शन – रिंग रोड-पंजाबी बाग जंक्शन – रिंग रोड – आजाद पुर चौक.
ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर
  • सन डायल/डीएनडी फ्लाईओवर से – रिंग रोड -आश्रम चौक – मूलचंद अंडरपास – एम्स चौक – रिंग रोड – धौला कुआं – रिंग रोड – बरार स्क्वायर – नारायणा फ्लाईओवर.
  • युधिष्ठिर सेतु से – बुलेवार्ड रोड – रानी झांसी रोड – न्यू रोहतक रोड – पंजाबी बाग चौक – रिंग रोड.

यात्रियों को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की यात्रा के लिए अपने निजी वाहनों, ऑटो-रिक्शा, टैक्सियों का उपयोग करने की अनुमति होगी. लेकिन इसके लिए जरूरी हो कि समय ज्यादा लेकर चलें. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने मेट्रो से यात्रा करने की सलाह दी है.

एयरपोर्ट जाना है तो इस बात का रखें ख्याल
  • हवाईअड्डे की यात्रा के लिए भी निजी वाहनों, ऑटो-रिक्शा और टैक्सियों के उपयोग की अनुमति है लेकिन इसके लिए भी समय ज्यादा लेकर चलें और मेट्रो से यात्रा को प्राथमिकता दें.
ये भी पढ़ें-

Greater noida news: दो पक्षों में खूनी संघर्ष, महिलाएं समेत 6 लोग घायल, बच्चे है वजह

बसों पर पड़ सकता है असर

रिहर्सल के चलते, सिटी बस सेवाएं बड़े पैमाने पर प्रभावित नहीं होंगी. हालांकि, नई दिल्ली इलाके में कुछ बसों को अलग-अलग सड़कों पर डाइवर्ट किया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.