November 22, 2024, 8:06 am

Apple iPhone 15 launch: Apple ने iPhone 15सीरीज किया लॉन्च, जानिए क्या है कीमत और फीचर्स

Written By: गली न्यूज

Published On: Wednesday September 13, 2023

Apple iPhone 15 launch: Apple ने iPhone 15सीरीज किया लॉन्च, जानिए क्या है कीमत और फीचर्स

Apple iPhone 15 launch: Apple ने iPhone 15 लाइनअप और न्यू Apple Watch को लॉन्च किया है.  कंपनी ने इस बार डिजाइन, फीचर्स और परफोर्मेंस पर फोकस किया है. साथ ही पहली बार Apple के iPhone में USB Type C पोर्ट को दिया है, जिसका मतलब है कि अब एंड्रॉयड फोन के चार्जर से भी आईफोन को चार्ज किया जा सकेगा. Apple के सभी प्रोडक्ट के (new features) फीचर्स, कीमत और फोटो देखते हैं.

iPhone 15 लाइनअप के तहत कुल चार मॉडल्स को पेश किया है, जिसमें से एक iPhone 15 सीरीज है, (iphone15 series launched with new features)जबकि दूसरी iPhone 15 Pro सीरीज है. इसके अलावा Apple Watch Series 9 सीरीज और न्यू Watch Ultra 2 मौजूद है. iPhone 15  Pro Max का टॉप वेरिएंट 1TB का है, जिसकी कीमत 1,99,900 रुपये है. आइए इन सभी के बारे में जानते हैं.

iPhone 15 की कीमत और फीचर्स 

iPhone 15 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है, जिसमें 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा. iPhone 15 में 6.1-inch का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दिया है. यह फोन A16 Bionic चिपसेट पर काम करेगा. इसमें बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा. 48MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का टेलीफोटो लेंस है. 12MP का फ्रंट कैमरा है.

iPhone 15 Plus की कीमत और फीचर्स 

iPhone 15 Plus की शुरुआती कीमत 89,900 रुपये है. इसमें  6.7-inch  का डिस्प्ले दिया है. इसमें 2000 Nits की पीक ब्राइटनेस मिलेगी. इस हैंडसेट में A16 Bionic चिपसेट का यूज़ किया है, जो iPhone 14 Pro and Pro Max में दे चुके हैं. इसमें बैक पैनल पर 48MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का टेलीफोटो लेंस है. 12MP का फ्रंट कैमरा है.

iPhone 15 Pro की कीमत और फीचर्स 

iPhone 15 Pro की शुरुआती कीमत 1,34,900 रुपये है. iPhone 15 Pro में 6.1 inch का डिस्प्ले दिया है. इसमें Apple A17 Pro 3nm चिपसेट का इस्तेमाल किया है. शुरुआती वेरिएंट में 128GB स्टोरेज मिलेगी.

iPhone 15 Pro Max के फीचर्स 

iPhone 15 Pro Max में 6.7-inch OLED Super Retina XDR डिस्प्ले मिलेगा. इसमें HDR, True Tone, Dynamic Island, ऑलवेज ऑन डिस्प्ले और 120Hz ProMotion टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Ceramic Shield का यूज किया है. इसमें Apple A17 Pro 3nm चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है.  इसकी शुरुआती कीमत 1,59,900 रुपे है, जबकि iPhone 15  Pro Max का टॉप वेरिएंट 1TB का है, जिसकी कीमत 1,99,900 रुपये है.

कैमरा सेटअप 

iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है. इसमें प्राइमरी कैमरा 48MP का वाइड एंगल लेंस है, जो सेंसर शिफ्ट OIS के साथ आता है. सेकेंडरी कैमरा 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है. इसमें तीसरा कैमरा 12MP telephoto सेंसर है. प्रो वेरिएंट में 3X Optical zoom मिलेगा और प्रो मैक्स में 5X Optical zoom मिलेगा.

Apple Watch Series 9 और Apple Watch SE लॉन्च 

Apple ने न्यू वॉच भी लॉन्च की है, जिसमें Apple Watch Series 9 और Apple Watch SE को लॉन्च किया है. Apple Watch Series 9 सीरीज में न्यू S9 चिपसेट का यूज़ किया है. इसमें सेकेंड जनरेशन ultra-wideband का इस्तेमाल किया है.

ये भी पढ़ें-

Remove Name from Truecaller: ट्रूकॉलर से अपना नाम या नंबर कैसे हटाएं ? यहां जानिए पूरा तरीका

डबल टैप फीचर के फायदे 

ऐपल वॉच में डबल टैप फीचर को शामिल किया है, जो काफी अनोखा फीचर है. इससे यूजर्स इंडेक्स फिंगर और अंगूठे को डबल टैप करके चुनिंदा फीचर्स को कंट्रोल कर सकते हैं, जिसमें कॉल उठाना, डिसकनेक्ट करना शामिल है. यह स्मार्टवॉच पांच कलर वेरिएंट में पेश की है.

Apple Watch Ultra 2 भी लॉन्च 

Apple Watch Ultra 2  में Apple Watch 9 सीरीज की तरह डबल टैप जेस्टर है. इसमें 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी. इसमें यूजर्स को न्यू मॉड्यूलर अल्ट्रा वॉच फेस मिलेगा. यह वॉच रियल टाइम लॉन्गिट्यूड और लैटिट्यूड की जानकारी देगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published.