TIRANGA YATRA 2022: लालकिला से संसद तक निकली तिरंगा यात्रा, स्मृति ईरानी हुई शामिल
देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में 15 अगस्त की तैयारी जोरों पर है. वहीं, सुरक्षा व्यवस्था भी चाकचौबंद है. इसी बीच आज दिल्ली में सांसदों ने तिरंगा बाइक रैली (TIRANGA YATRA 2022) निकाली है.
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया ना्यडू ने लाल किला से तिरंगा बाइक रैली (TIRANGA YATRA 2022) को रवाना किया. यह कार्यक्रम संस्कृति मंत्रालय की ओर से आयोजन किया. रैली में स्मृती ईरानी अपनी स्कूटी पर तिरंगा लहराते सबसे आगे दिख रही हैं.
इसके अलावा इस रैली में केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी भी दिखीं. इस बीच सियासत भी शुरू हो गई है. राजनीति पार्टीयां एक दूसरे पर तांज कर रहे है. बीजेपी का कहना है कि एक भी विपक्षी सांसद रैली में शामिल नहीं हुआ. देश आजादी की पचहत्तरवीं सालगिरह मना रहा है. इस मौके पर ये खास आयोजन किया गया है. इस बीच पीएम मोदी ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत सभी से अपने घरों पर 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच तिरंगा लगाने का आग्रह किया है लेकिन इस यात्रा में विपक्ष के सांसद शामिल नहीं हुए तो नया विवाद खड़ा हो गया है.
यह भी पढ़ें:-