Supertech Ecovillage-1: इस सोसाइटी में कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा, जरा बच के
Supertech Ecovillage-1: ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी से बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. मामला ऐसा है कि किसी भी मिनट किसी की भी जान जा सकती है. भला किसी भी सोसाइटी का मेंटेनेंस इतना लपरवाह कैसे हो सकता है.
क्या है मामला
बता दें कि ग्रेटर नोएडा इकोविलेज सोसाइटी (Supertech Ecovillage-1) के रेजिडेंस का कहना है कि सोसाइटी के पार्क के झूले (swing) के पास के बिजली के पोल से करंट (current) आ रहा है. रेजिडेंट्स का आरोप है कि ये करंट 11 तरीख से आ रहा है. आरोप है कि मौके पर मौजूद गार्ड को बिजली का झटका लगा है. जिसके बाद गार्ड ने फैसिलिटी से टीम से घटना की शिकयत भी की थी. बावजूद इसके कोई कार्रवाई नही कई गई है. मामले को लेकर गार्ड ने 13 जुलाई को एक बार फिर शिकयात की जिसके बाद भी स्थित जस के तस बनी हुई है.
रेजिडेंस का आरोप
रेजिडेंस का कहना है कि सोसाइटी में रहने वाले लोग हर महीने मेंटेनेंस टीम को मोटा पैसा देते है. बावजूद इसके ऐसा खतरा मंडराता है. बेहद दुख की बात है. रेजिडेंस का कहना है कि मेंटेनेंस सोसाइटी के मेंटेनेंस की टीम कोई भी ध्यान देने को तैयार नहीं है.