नोएडा में सुसाइड के कई मामले, किसी ने 1000 रुपये के लिए किया सुसाइड, तो कोई डिप्रेशन का शिकार
Suicide cases in Noida: नोएडा के सेक्टर 113 से दिलदहला देना वाला सामने आया है। सेक्टर 113 के सर्फाबाद गांव में रहने वाले एक युवक ने पहले अपने मुंह में बिजली का तार डाल और उसके बाद बटन दबाकर करंट चालू कर लिया। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। दरअसल, युवक ने अपने जीजा से एक हजार रुपये का उधार मांगा, जब जीजा ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो युवक ने यह किया।
जब युवक ने मुंह में तार लेकर अपनी जान लेने की कोशिश की तो वह बिजली के करंट की वजह से बुरी तरह घायल हो गया। जिसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृतक घोषित कर दिया।
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने जानकारी दी कि थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सर्फाबाद गांव में रहने वाले विनय कुमार (24 वर्ष) पुत्र गंगा सिंह ने बीती रात को अपने जीजा से एक हजार रुपये उधार मांगा। जीजा ने कहा कि उसके पास पैसे नहीं है। इस बात से नाराज होकर विनय कुमार ने अपने मुंह में बिजली का तार डालकर बिजली का बटन चालू कर दिया।
डिप्रेशन से परेशान युवती ने खाया जहर
ऐसी ही घटना थाना फेज-वन के सेक्टर 9 से भी आ रही है। जहां प्रियंका नाम की एक युवती ने मानसिक तनाव के चलते जहर खा लिया। जिसकी वजह से उसकी हाल काफी गंभीर थी। उस ऐसी ही हालत में नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए दिल्ली सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया था। लेकिन इलाज के दौरान प्रियंका की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें :- School fees hike: बढ़ती फीस ने तोड़ी अभिभावकों की कमर, लेकिन स्कूलों की मनमानी जारी