April 24, 2024, 4:13 am

Tax Saving Fixed Deposit: टैक्‍स सेविंग FD पर ये छोटे बैंक दे रहे बेहतर रिटर्न, टॉप में एक भी बड़ा बैंक नहीं शामिल

Written By: गली न्यूज

Published On: Monday July 18, 2022

Tax Saving Fixed Deposit: टैक्‍स सेविंग FD पर ये छोटे बैंक दे रहे बेहतर रिटर्न, टॉप में एक भी बड़ा बैंक नहीं शामिल

small banks are giving better returns on tax saving FD: टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट (Tax Saving Fixed Deposit) एक आयकर (Income tax) बचाने के लिए अच्छा विकल्प है. इसमें इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख तक के निवेश पर टैक्‍स छूट ली जा सकती है. टैक्स सेविंग FD में निवेश 5 साल के लिए लॉक हो जाता है.

भारतीय रिजर्व बैंक (reserve Bank of India) के रेपो रेट में बढ़ोतरी करने के बाद देश के कई बैंकों ने फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट की ब्‍याज दरों में भी बढ़ोतरी कर दी है. वहीं, टैक्स सेविंग FD पर ज्यादा ब्याज देने वाले टॉप 5 बैंकों में एक भी बड़े बैंक का नाम शामिल नहीं है. स्माल फाइनेंस बैंक या दूसरे छोटे प्राइवेट बैंक बड़े बैंकों की तुलना में अधिक रिटर्न दे रहे हैं. कुछ छोटे बैंक तो 7.4 फीसदी तक ब्‍याज दे रहे हैं. इसलिए अगर आप भी टैक्‍स बचाने के लिए FD कराने का मन बना चुके हैं तो पहले उन बैंकों के बारे में जरूर जान लें, जो ज्‍यादा ब्‍याज दर मुहैया करवा रहे हैं.

उज्‍जीवन स्‍मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) देश में टैक्‍स सेविंग फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट्स पर सबसे ज्‍यादा ब्‍याज दे रहा है. बैंक ने टैक्‍स सेविंग एफडी की ब्‍याज दर 7.4 फीसदी वार्षिक तय की है. बैंक की टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट में जमा की गई 1.5 लाख रुपये की धनराशि 5 साल में 2.16 लाख हो जाएगी.

डॉयच बैंक (Deutsche Bank): डॉयच बैंक अपने टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7 फीसदी ब्याज दे रहा है. इस विदेशी बैंक की टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट में जमा की गई 1.5 लाख रुपये की धनराशि 5 साल में 2.12 लाख रुपये हो जाएगी.

एयू स्‍मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank): ये बैंक टैक्‍स सेविंग फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर 6.9 फीसदी ब्याज दे रहा है. इसका मतलब यह है कि अगर इस बैंक में आप पांच साल के लिए 1.50 लाख रुपये की एफडी कराते हो तो आपको पांच साल बाद 2.11 लाख रुपये मिलेंगे.

पढ़ें: FD Interest Rate Hike: इन बैंकों ने बढ़ा दी ब्याज दरें, जानिए कितना मिलेगा रिटर्न

सूर्योदय लघु वित्त बैंक (Suryoday Small Finance Bank): यह बैंक टैक्‍स सेविंग फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर 6.75 फीसदी ब्याज दे रहा है. बैंक में अगर आप 1.5 लाख रुपये जमा कराते हैं तो पांच साल बाद आपको 2.10 लाख रुपये मिलेंगे.

डीसीबी बैंक (DCB Bank): डीसीबी बैंक टैक्‍स सेविंग फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट्स पर 6.6 फीसदी वार्षिक ब्‍याज दे रहा है. इस बैंक में अगर आप टैक्‍स सेविंग एफडी में 1.5 लाख रुपये जमा कराते हैं तो आपको 5 साल बाद 2.08 लाख रुपये मिलेंगे.

इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank):इंडसइंड बैंक टैक्‍स सेविंग एफडी पर 6.5 फीसदी ब्याज दे रहा है. इस बैंक के टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट में जमा की गई 1.5 लाख रुपये की धनराशि 5 साल में 2.07 लाख रुपये हो जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published.