April 25, 2024, 12:29 pm

FD Interest Rate Hike: इन बैंकों ने बढ़ा दी ब्याज दरें, जानिए कितना मिलेगा रिटर्न

Written By: गली न्यूज

Published On: Monday July 18, 2022

FD Interest Rate Hike: इन बैंकों ने बढ़ा दी ब्याज दरें, जानिए कितना मिलेगा रिटर्न

FD Interest Rate Hike: कुछ बैंकों ने अपनी एफडी स्कीम्स पर ब्याज दरें बढ़ा (FD Interest Rate Hike) दी हैं. यानी आपको सुरक्षित निवेश पर फायदा ही फायदा होगा.

किन बैंकों के ब्याज दर में बदलाव ?

 

Axis Bank increased interest rate by 0.25% : एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी के लिए ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. नई ब्याज दरें 16 जुलाई 2022 से लागू हो चुकी हैं. बैंक ने 7 महीने से कम लेकिन 6 महीने में मैच्योर होने वाली एफडी की ब्याज दर बढ़ाई हैं (FD Interest Rate Hike). वहीं 9 महीने से कम लेकिन 8 महीने में मैच्योर होने वाली एफडी की ब्याज दर भी बढ़ाई है. ब्याज दरों में ये बढ़ोतरी 0.25% की है और अब नई ब्याज दर 4.40% की बजाय 4.65% होगी. बाकी और किसी अवधि की एफडी ब्याज दरें पहले की तरह ही रहने वाली हैं. 

Benefits in IDBI Bank and DBS Bank: एक्सिस बैंक के अलावा IDBI Bank की एफडी पर भी ब्याज दरें बढ़ गई हैं. बैंक ने भी  2 करोड़ रुपये से कम वाली एफडी के लिए ही ब्याज दर में बढ़ोतरी की है. ये 14 जुलाई से लागू हो चुकी हैं. वहीं DBS Bank की एफडी पर बढ़ी ब्याज दरें 15 जुलाई से मान्य हैं. 

पढ़ें: नोएडा में बच्चों को ट्रैफिक नियमों को लेकर किया जागरूक, इस NGO ने इन्हें बताया- हमारा भविष्य

IDBI Bank FD interest rate: आईडीबीआई बैंक में 6 महीने से 270 दिन की एफडी के लिए अब 4.50% का ब्याज मिलेगा. वहीं 1 साल, लेकिन 18 महीने से कम की अवधि वाली एफडी पर 5.35% का ब्याज देय होगा. 18 महीने से लेकर 30वें महीने तक की एफडी पर 5.40%, 30 महीने से लेकर 3 से कम की अवधि की एफडी पर ब्याज दर 5.50% होगी.

DBS Bank interest rates hiked to 1.5%:  डीबीएस बैंक ने एफडी पर ब्याज दरों को 1.5% तक बढ़ाया है. अब डीबीएस बैंक में 181 दिन से 269 दिन की अवधि वाली एफडी पर 3.25% ब्याज मिलेगी. जबकि 270 दिन से लेकर 1 साल से कम की अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर 4.75% होगी. वहीं 1 साल से लेकर 375 दिन से कम की अवधि के लिए ये ब्याज दर 5.65%, दो साल से लेकर 3 साल से कम की अवधि के लिए 6%  और  5 साल तक की अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर 6.75% होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published.