April 25, 2024, 12:06 pm

सुथियाना गांव की सड़क पर गड्ढे बने मुसीबत, गड्ढों में गिरी स्कूटी सवार महिला, फिर हुआ कुछ ऐसा…

Written By: गली न्यूज

Published On: Saturday June 11, 2022

सुथियाना गांव की सड़क पर गड्ढे बने मुसीबत, गड्ढों में गिरी स्कूटी सवार महिला, फिर हुआ कुछ ऐसा…

road accident in Suthiyana village: ग्रेटर नोएडा के सुथियाना गांव (Suthiana Village) के मुख्य रास्ते पर कुछ दिनों पहले ही बनी आरसीसी की सड़क धंस गई. जिसकी वजह से शुक्रवार की सुबह एक हादसा हो गया. जिसमें एक स्कूटी सवार महिला धंसी हुई सड़क पर गिर गई. महिला को गंभीर चोट आई है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत ग्रेटर नोएडा के सीईओ से की है.

सुथियाना गांव ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आता हैं. शुक्रवार की सुबह अचानक गांव की मुख्य गली में आरसीसी की सड़क जमीन में धंस गई. शुक्रवार की सुबह एक महिला  स्कूटी पर सवार होकर किसी काम से गांव में आ रही थी. उसकी दौरान उनकी स्कूटी धंसी हुई सड़क में गिर गई. गड्ढा इतना बड़ा है कि स्कूटी उसमें पूरी तरीके से घुस गई. आसपास में मौजूद लोगों ने महिला को गड्ढे से बाहर निकाला. महिला को गंभीर चोट आई है.

पढ़ें: प्ले स्कूल में 3 साल की मासूम के साथ डिजिटल रेप, बच्ची बोली- स्कूल के अंकल ने किया उसके साथ गलत काम

गांव के निवासी राजू कश्यप ने बताया कि काफी दिनों पहले भी आरसीसी जमीन में धंस गई थी. इसकी शिकायत ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों से की गई. लेकिन जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो ग्रामीणों ने गड्ढे में मिट्टी डाल दी थी. लेकिन फिर से आरसीसी रोड जमीन में धंस गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.