Communal Riots: दिल्ली के बाद गुजरात-महाराष्ट्र में भड़का दंगा। अफवाहों पर ध्यान ना दें
Communal Riots : दिल्ली, मध्य प्रदेश के खरगोन और गुजरात के हिम्मत नगर के बीच एक बार फिर दो पक्षों में खूनी टकराव गुजरात के ही वडोदरा (Vadodra Riots) में देखने को मिली । बीती रात वडोदरा के रावपुरा इलाके में खूब हंगामा हुआ। देर रात दो स्कूटर सवार के आपस में टकराने के बाद सांप्रदायिक तनाव फैल गया।
दोनों पक्षों के टकराव में तीन लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक पथराव के दौरान धार्मिक स्थान को भी निशाना बनाया गया। हालांकि पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाने की कोशिश की। फिलहाल हालात नियंत्रण में है। हालात को देखते हुए वडोदरा के मेन बाजार, धीकाटा इलाक़े में पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी गई है। https://gulynews.com आप सभी से अपील करता है कि आप किसी भी तरह के अफवाहों पर ध्यान ना दें और सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें। यह देश आपका है और इसे समृद्ध बनाने में सहयोग करें।
इस बीच महाराष्ट्र के अमरावती (Amrawati Riots) जिले में भी जबरदस्त तनाव फैला हुआ है। यहां झंडा उतारने को लेकर दो पक्षों में जबरदस्त विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा की मामले ने दंगे का रूप ले लिया जिसमे कई लोग घायल हो गए। बड़ी बात यह है कि घायलों में कई पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। विवाद और टकराव के बाद अमरावती शहर के प्रभावित इलाकों में धारा 144 लगाई गई है।
https://gulynews.com आप सभी से अपील करता है कि आप किसी भी तरह के अफवाहों पर ध्यान ना दें और सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें। यह देश आपका है और इसे समृद्ध बनाने में सहयोग करें।