November 21, 2024, 4:30 pm

Realme GT 2 Master Explorer Edition इस तारीख को होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स

Written By: गली न्यूज

Published On: Tuesday July 5, 2022

Realme GT 2 Master Explorer Edition इस तारीख को होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स

Realme GT 2 Master Explorer Edition Launch:  रियलमी (Realme) ने अपने नए स्मार्टफोन Realme GT 2 Master Explorer Edition के लॉन्च का ऐलान कर दिया है. चीन की कंपनी Realme ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म Weibo के जरिये ये घोषणा की है कि Realme GT 2 Master Explorer Edition फोन 12 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. हालांकि यह भारत में कब लॉन्च होगा इस पर कंपनी ने अभी कोई खुलासा नहीं किया है.

पढ़ें: उर्फी जावेद ने टॉपलेस होकर पढ़ा अखबार! लोगों ने कहा- तुम्हें बड़े होने की जरूरत है

बता दें कि यह स्मार्टफोन कंपनी के Realme GT Master Explorer Edition स्मार्टफोन का दूसरा एडिशन है. इसके अतिरिक्त, कंपनी इस सीरीज के Realme GT 2 और Realme GT 2 Pro को पहले ही पेश कर चुकी है. Realme GT 2 Master Explorer Edition के लांच होने से पहले ही कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के माध्यम से इस स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स लीक हो चुके हैं. आइए इन लीक फीचर्स को जानते हैं.

Realme GT 2 Master Explorer Edition के अनुमानित फीचर्स

  • कंपनी इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 का ओक्टा कोर प्रोसेसर दे सकती है.
  • Realme GT 2 Master Explorer Edition में 6.7 इंच की स्क्रीन मिल सकती है,
  • जिसमें UHD यानी अल्ट्रा हाई डेफिनेशन पर 1080 x 2412 pixels का resolution दिया जा सकता है.
  • फोन में AMOLED डिस्प्ले का फीचर भी मिल सकता है. इसके साथ ही 120 HZ का रिफ्रेश रेट भी हो सकता है.

कैसा होगा कैमरा ?

  • Realme GT 2 Master Explorer Edition स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है.
  • इसमें 50 MP के 2 रियर कैमरे और 2 MP का मैक्रो कैमरा फ़्लैश लाइट के साथ लगा हो सकता है.
  • फोन में 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है.

और क्या होगा खास ?

  • Realme GT 2 Master Explorer Edition फोन में 12 GB रैम के साथ 512 GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती हैं.
  • Realme GT 2 Master Explorer Edition के Android 12 के साथ लांच होने का अनुमान है.
  • Realme GT 2 Master Explorer Edition में 5,000 MAH की बैटरी 100 W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिल सकता है.
  • Realme GT 2 Master Explorer Edition स्मार्टफोन 5G नेटवर्क के साथ पेश किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें:-

Miss India 2022: सिनी शेट्टी ने जीता मिस इंडिया का खिताब, ये है पहली रनर अप

Leave a Reply

Your email address will not be published.