November 22, 2024, 8:51 am

RBI ने लगाया इन 8 बैंको पर बड़ा जुर्माना ।

Written By: गली न्यूज

Published On: Saturday April 2, 2022

RBI ने लगाया इन 8  बैंको पर बड़ा जुर्माना ।

भारतीय रिज़र्व बैंक ने एक बार फिर नियमों का पालन नहीं करने पर कई बैंको पर जुर्माना लगाया है। केंद्रीय बैंक की तरफ से नियमों के अनुपालन में खामियों के बाद ये जुर्माना लगाया गया है।

आपको बता दें कुछ दिनों पहले भी RBI ने तीनों बैंको पर जुर्माना ठोका था। अब जिन बैंको पर जुर्माना लगा है वे सहकारी बैंक हैं।

इसे भी पढ़े

हैदराबाद के लोगों को मिली नई सौगात, कर सकेंगे अनलिमिटेड मेट्रो का सफर

RBI की तरफ से बताया गया है कि खुलासा मानकों, वैधानिक अन्य प्रतिबंध यूसीबी के तहत निर्देशों का पालन न करने के लिए नबापल्ली सहकारी बैंक लिमिटेड (पश्चिम बंगाल) पर 4 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। इसके आलावा बघाट शहरी सहकारी बैंक लिमिटेड (हिमाचल प्रदेश) पर 3 लाख रुपए का जुर्माना लगा है।

इसके आलावा RBI की तरफ से मणिपुर महिला सहकारी बैंक लिमिटेड(मणिपुर), यूनाइटेड इंडिया सहकारी बैंक लिमिटेड(उत्तर प्रदेश), जिला सहकारी केंद्रीय बैंक(नरसिंगपुर), अमरावती मर्चेंट सहकारी बैंक लिमिटेड(अमरावती), फेज़ मर्केंटाइल सहकारी बैंक लिमिटेड(नासिक) और नवनिर्माण सहकारी बैंक लिमिटेड(अहमदाबाद) पर भी पेनल्टी लगाईं गई।

यहां क्लिक करें

दिल्ली की सड़कों पर सफर करने वाले रखें, नए ट्रैफिक नियमों का ध्यान 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.