April 20, 2024, 11:35 am

Ramanujan Talent Test Results 2022: रामानुजन टैलेंट सर्च परीक्षा में इस स्कूल के बच्चों का जलवा कायम, सभी ने दी बधाई

Written By: गली न्यूज

Published On: Tuesday December 20, 2022

Ramanujan Talent Test Results 2022: रामानुजन टैलेंट सर्च परीक्षा में इस स्कूल के बच्चों का जलवा कायम, सभी ने दी बधाई

Ramanujan Talent Test Results 2022: विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग बिहार सरकार (Department of Science and Technology Government of Bihar) और बिहार मैथमेटिकल सोसायटी पटना (Bihar Mathematical Society Patna) की ओर से श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स प्रतियोगिता परीक्षा 2022 (Srinivasa Ramanujan Talent Search Test in Mathematics Competitive Examination-2022) का आयोजन किया था. इस टेस्ट में कुल 1,41,276 बच्चे शामिल थे, जिसका परीक्षा सेटर राज्य के राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज में 10-11 दिसंबर को हुआ. जिसमें राज्य स्तर पर पहला, दूसरा, तीसरी स्थान प्राप्त व जिला स्तर पर पहली से दसवीं स्थान पाने वाले बच्चों के रिजल्ट 19 दिसंबर को घोषित किया गया.

जिसमें जिले के मानस इंटरनेशनल स्कूल (Manas International School)के हिमांशु राज वर्ग दशम रैंक, दूसरी शिवम कुमार वर्ग दशम रैंक छठवां, रागिनी राय वर्ग दशम रैंक 9वी, आदित्य राज वर्ग दसवीं रैंक दशवीं, प्रिया कुमारी वर्ग नवमी रैंक चौथी, खुशरंजन वर्ग नवमी रैंक 7 वी, नमन राज वर्ग अष्टमी रैंक चौथी अवध कुमार वर्ग 8 वीं रैंक 5 वी सुधांशु कुमार वर्ग 7 वी रैंक पाचवी कृष्णा कुमार वर्ग सातवी रैंक 7वी में आदि. इस प्रतियोगी को राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर राज्य सरकार की ओर से सम्मानित किया जाएगा.

इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन डॉक्टर अरुण कुमार सिन्हा ने स्कूल के बच्चों के बेहतर प्रदर्शन के लिए हृदय से उनको बधाई दी है. उन्होंने कहा कि ऐसे रिजल्ट से लगता है कि यहां के बच्चों में गणितज्ञ बनने के गुण हैं.

इस मौके पर मानस इंटरनेशनल समूह के निदेशक श्री निशांत रंजन ने कहा की इस स्कूल के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. जरूरत है हम सभी शिक्षकों को उचित मार्गदर्शन करने का. इस सफलता के लिए स्कूल के बच्चों और उनके माता-पिता व स्कूल के शिक्षकों को बधाई देता हूं.

ये भी पढ़ें-

Wife killed husband: पत्नी ने पति की गला दबाकर की हत्या, बच्चों से बोली- पापा को जगाना मत वरना…

इस मौके पर मृत्युंजय कुमार, रणधीर कुमार, राकेश कुमार, राजीव कुमार, उज्ज्वल कुमार, संजीव कुमार, अनुराग कुमार, अमित कुमार, योगेंद्र शर्मा, रवि कुमार, संजय कुमार पांडे राम प्रवेश शर्मा, राजेश कुमार, प्रवीण कुमार, रंगनाथ कश्यप आदि ने भी अपने-अपने विचार रखें, इस अवसर पर स्कूल परिसर में खुशी का माहौल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.