प्रताड़ना का विरोध किया तो पत्रकार को पीटा, कैमरा देख नाराज हुए प्रभारी
लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार भी अब सुरक्षित नहीं हैं। क्योंकि उसके रक्षख ही भक्षक बन गए हैं।
मामला कन्नौज का है जहां एक गरीब दुकानदार कूड़ा जला रहा था। RPF थाना प्रभारी ओपी मीणा उस गरीब दुकानदार को प्रताड़ित कर रही थे। एक पत्रकार ने जब ये सब होता हुआ देख रहा था उसको यह बर्दाश्त नहीं हुआ। पत्रकार ने RPF थाना प्रभारी ओपी मीणा का विरोध किया। और RPF थाना प्रभारी ओपी मीणा की हरकत को कैमरे में कैद करने लगा ताकि RPF थाना प्रभारी ओपी मीणा की करतूत जनता तक पहुंचा सके। लेकिन RPF थाना प्रभारी ओपी मीणा इसको देखकर आग बबूला हो गए और पत्रकार से ही मारपीट करने लगे। तुरंत रेलवे पुलिस को पत्रकार पर लाठीचार्ज करने का आदेश दिया। हंगामा देख जब बीच बचाव करने कुछ पत्रकार मौके पर पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई। RPF की दबंगई के कारण 3-4 पत्रकारों को चोटें आई हैं। रेलवे पुलिस की इस करतूत का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि रेलवे ने इसकी जांच के आदेश भी दे दिए हैं।