April 26, 2024, 10:16 pm

IPS Laxmi Singh: पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की एक और बड़ी कार्रवाई, SI को किया बर्खास्त

Written By: गली न्यूज

Published On: Saturday January 28, 2023

IPS Laxmi Singh: पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की एक और बड़ी कार्रवाई, SI को किया बर्खास्त

IPS Laxmi Singh: गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह (Laxmi Singh IPS) ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल, ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-1 पुलिस स्टेशन में तैनात सब इंस्पेक्टर गुलाब सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह (Laxmi Singh IPS) ने गुलाब सिंह को बर्खास्त कर दिया है. गुलाब सिंह की सेवाएं खत्म कर दी गई हैं. यह जानकारी खुद पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने दी है. मामला शुक्रवार का है.

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह (Laxmi Singh IPS) ने बताया कि गुलाब सिंह को एंटी करप्शन टीम  (anti corruption organization) ने गिरफ्तार किया है. उनके खिलाफ सूरजपुर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करवाई गई है. पूरी घटना पर विभागीय जांच का आदेश भी दिया गया है.

क्या है पूरा मामला ? 

ग्रेटर नोएडा में थाना ईकोटेक-1 में तैनात सब इंस्पेक्टर को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक मेरठ से आई एंटी करप्शन टीम ने छापा मारा है. टीम ने सब इंस्पेक्टर को पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया था. दरोगा गुलाब सिंह 4 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए हैं. सब इंस्पेक्टर गुलाब सिंह को भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने रोहन मोटर्स के पास से गिरफ्तार किया गया है. गुलाब सिंह को यहां ट्रैप के जरिए रिश्वत लेने के लिए बुलाया गया था. एंटी करप्शन की टीम उन्हें सूरजपुर कोतवाली में लेकर गई. वहां FIR दर्ज करवाई गई है.

ये भी पढ़ें-

DLF Mall Spa Center: इस मॉल में हेड मसाज करा रही लड़की के साथ छेड़छाड़, पुलिस ने की कार्रवाई

जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा में रहने वाले रिटायर्ड इंडियन नेवी के कमांडर राजीव सरदाना से सब इंस्पेक्टर ने 15 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी. कमांडर ने एंटी करप्शन टीम से संपर्क किया. टीम ने रिटायर नेवी कमांडर को कैमिकल लगाकर 4 लाख रुपये दिए. इस 4 लाख रुपयों के साथ टीम ने सब इंस्पेक्टर गुलाब सिंह गिरफ्तार कर लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published.