नोएडा: इस सोसाइटी ने बिल्डर के खिलाफ जमकर किया प्रदर्शन, नारेबाजी कर कही ये बातें

Protest in Elegant villey Society: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित एलिगेंट विले सोसाइटी (Elegant villey Society) के रेजिडेंट्स ने बिल्डर के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. बिल्डर पर मूलभूत सुविधा न देने का आरोप लगाते हुए बायर्स ने जमकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की.
पढ़ें: नोएडा के इस सोसाइटी में बिना चिमनी के चल रहा डीजी सेट, घरों में घुसा रहा धुंआ, लोग परेशान
प्रदर्शन के दौरान इन लोगों ने बताया कि बिजली की समस्या को लेकर यह प्रदर्शन किया जा रहा है. साथ ही बिल्डर जो सुविधाएं देने की बात कही थी वह सुविधाएं नहीं दे रहा है. इसलिए सभी लोग एकजुट हुए और अपनी मांगों को लेकर बिल्डर के खिलाफ नाराजगी जताई है.
बता दें कि NGT की आदेशों के मुताबिक किसी भी सोसाइटी में धुएं वाले जेनरेटर का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। लेकिन ऐसे आदेशों के बाद भी कई बार बिल्डर मनमानी करते हैं और आदेशों की अवहेलना करते नजर आते हैं।