Noida News: आम्रपाली के 537 फ्लैट्स खरीदारों के आवंटन निरस्त, जानें पूरा मामला
Noida News: नोएडा में फ्लैट्स की खरीद और बिक्री से जुड़ी बड़ी खबर है। नोएडा में आम्रपाली के 537 फ्लैट के खरीदार अब भी गायब हैं जिसके कारण उनके आवंटन निरस्त कर दिए गए हैं। इस मामले में कोर्ट रिसीवर की ओर से नामों की सूची जारी की गई है। कोर्ट रिसीवर की ओर से इनमें से किसी तरह के भूल सुधार आदि के लिए 15 दिन का समय दिया गया है। यानी अगर किसी तरह से गलत नाम आ गए हैं या किसी तरह की त्रुटि हो तो फ्लैट खरीदार आम्रपाली के कोर्ट रिसीवर कार्यालय में संपर्क कर सकता है।
क्या है पूरा मामला
खबर के अनुसार नोएडा में आम्रपाली के 537 फ्लैट खरीदारों के आवंटन निरस्त कर दिए गए हैं। इन्हें कई बार नोटिस दिए गए, लेकिन उनकी ओर से बकाये की राशि जमा नहीं कराई गई। यही नहीं, दस्तावेज भी जमा नहीं कराए गए। इसकी सूचना कोर्ट रिसीवर की ओर से दी गई है।सूचना के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के आम्रपाली आदर्श योजना के 198, आम्रपाली सेंचूरियन पार्क के 15, आम्रपाली क्रिस्टल होम्स नोएडा के 44, आम्रपाली ड्रीम वैली के 54, एंशेंट के 21, गोल्फ होम्स के छह, हर्ट बिट सिटी फेज-1 के तीन, हर्ट बिट सिटी फेज-2 के 32, किंग्सवुड के नौ, लीजर पार्क के आठ, लीजर वैली के चार, ओ-2 वैली के आठ, प्लैटिनम के छह, रिवर व्यू के पांच, सफायर-1 के दो, सफायर-2 के आठ, सिलिकॉन सिटी-1 का एक, सिलिकॉन सिटी-2 का एक, टाइटेनियम के दो, ट्रॉपिकल गार्डन के पांच, वेरोना हाइट्स के 99 और जोडिएक के छह खरीदारों के आवंटन निरस्त किए गए हैं। कोर्ट रिसीवर की ओर से इनमें से किसी तरह के भूल सुधार आदि के लिए 15 दिन का समय दिया गया है। यानी अगर किसी तरह से गलत नाम आ गए हैं या किसी तरह की त्रुटि हो तो फ्लैट खरीदार आम्रपाली के कोर्ट रिसीवर कार्यालय में संपर्क कर सकता है।
यह भी पढ़ें…
Noida News: इस सोसाइटी में गार्ड्स ने किया हंगामा, बकाया पेमेंट न देने के लगाए आरोप